-जमींदार की जमीन पर दलित परिवारों ने किया कब्जा

क्चश्वद्दस्न्क्त्रन्ढ्ढ/क्कन्ञ्जहृन्: डंडारी थाना क्षेत्र के बांक मौजे में बलिया सदानंदपुर के जमींदार किसानों की जमीन पर रविवार को हजारों की संख्या में डंडारी के आसपास के कई गांवों के महादलित, दलित, अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों ने धावा बोल दिया। सभी बांस-बल्ला लेकर पहुंच गए एवं जमीन का अवैध कब्जा कर झोपड़ी का निर्माण करने लगे। भाकपा-माले के समर्थन से जमीन जबरन कब्जा करने वालों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ था। सभी भयमुक्त होकर अपने-अपने परिवार के साथ जमीन कब्जा कर झोपड़ी निर्माण कर रहे थे। वहीं हुजूम उमड़ कर जबरन जमीन दखल करते देख जमीन मालिक किसान में डर का माहौल बन था। जमीन सदानंदपुर के जमींदार किसान अमरेंद्र प्रसाद सिंह, कौशलेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार, भानु भूषण, देवाशीष प्रसाद सिंह, संजय सिंह, नवीन कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह की बताई गई है।

अधिकारियों के आदेश का असर नहीं

घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल प्रशासन हरकत में आई। बलिया एसडीओ उत्तम कुमार, डीएसपी अंजनी कुमार, इंस्पेक्टर विनय राम, सीओ, बीडीओ सहित डंडारी एवं बलिया सहित कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया। जबरन जमीन पर कब्जा कर रहे लोगों से एसडीओ व डीएसपी ने कहा, आपलोग जबरन जमीन कबजा को छोड़ कर चले जाएं। सरकार भूमिहीन दलित महादलित परिवार को बसाने का काम करेगी। लेकिन अधिकारियों की अपील को भी जमीन दखल कब्जा करने वाले अनसुनी कर रहे थे।

गैरमजरुआ जमीन पर घर बनाने का किया जा रहा दावा

भाकपा-माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार, दलित महादलित परिवार द्वारा करीब आठ सौ घर बनाने का दावा करते हुए कहा कि लंबे समय से भाकपा माले आंदोलन कर रही है। एक हजार लोगों द्वारा जमीन मुहैया कराने के लिए आवेदन भी दिया गया था। लेकिन प्रशासन द्वारा सिर्फ कोरा आश्वासन दिया जाता रहा। इस पर अमल नहीं हुआ। सी¨लग, बेनामी व गैरमजरुआ जमीन पर भूमिहीन दलित, महादलित परिवार बांस बल्ला से झोपड़ी खड़ी कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive