Ranchi : सेंट जेवियर्स कॉलेज के बास्केटबॉल कोर्ट में जब स्टूडेंट्स के पांव झूमे तो मस्ती का ऐसा समां बंधा कि पूरा कॉलेज कैंपस मस्ती में झूम उठा. मौका था ट्यूज्डे को जेवियरोत्सव पर आयोजित इवेंट स्ट्रीट डांस का. इसमें कॉलेज के डांस ग्रुप ने धमाकेदार परफॉरमेंस दिया. डांस ग्र्रुप के मेम्बर्स की स्टूडेंट्स ने भी जमकर हौसला अफजाई की.शाम में कल्चरल इवेंट्स ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.

ससुराल गेंदा फूल
मौके पर बादल ग्रुप ने सैंया छेड़ देवे, ससुर जी समझा लेवे ससुराल गेंदा फूल गाने पर डांस करके अपने दोस्तों का दिल जीत लिया और तारीफ बटोरी। स्ट्रीट डांस का दूसरा परफॉरमेंस ब्लैक आउट ग्रुप ने दिया। इनके डांस परफॉरमेंस को भी तालियां मिली। इसके बाद पैट्रिक ग्रुप ने माइकल जैक्सन के डांस बेबी बेगिंग यू पर डांस किया। पैट्रिक ग्रुप के मेंबर्स चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे.  उनका डांस परफॉरमेंस स्टूडेंट के साथ जजेज को भी काफी बेहतर लगा.  स्ट्रीट डांस में नेहा ग्रुप ने भी परफार्म किया, पर वे अपना डांस पूरा नहीं कर सकीं और बीच में ही डांस छोड़ कर चली गई। इसके बाद बाद बारी जेस्चर ग्रुप की थी, जिसने तारीफ के काबिल डांस किया।

स्ट्रीट स्टनर्स के मेंबर्स थे जज
कॉलेज के स्ट्रीट डांस इवेंट के जजेस कॉलेज के डांस बैंड स्ट्रीट स्टनर्स के मेंबर्स थे। टीम में अभिजीत, ज्वॉय एंड शशि जज की भूमिका निभा रहे थे। इवेंट की एंकरिंग करुणा, अली और बेंडितो ने की। इवेंट को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में सेंट जेवियर्स के स्टूडेंट बास्केटबॉल कोर्ट मेंं जमा थे और कई चहारदीवारी पर चढ़ कर डांस का मजा ले रहे थे। स्ट्रीट डांस परफॉरमेंस में कॉलेज के सात डांस ग्रुप ने पार्टिसिपेट किया।

कल्चरल प्रोग्र्राम ने किया इम्प्रेस
देर शाम में हुए कल्चरल प्रोग्र्राम ने लोगों को मंत्रमुग्ध करके रख दिया। कल्चरल प्रोग्र्राम में कुमार गौरव और मनीषा ने गजल, अकांक्षा एंड ग्र्रुप ने ग्र्रुप डांस, अल्का एंड ग्र्रुप ने थिमैटिक डांस, सौमी एंड ग्र्रुप ने डांस ऑन वुमेन इम्पॉवरमट और फोक डांस पेश किया। प्रोग्र्राम में चीफ गेस्ट कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर एकेडमिक प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन हुआ। साथ ही मौके पर आए गेस्ट्स को मोमेंटो दिया गया।

Posted By: Inextlive