दंडी संन्यासियों ने गंगा की मौजूदा स्थिति पर जताई नाराजगी

ALLAHABAD: माघ मेला क्षेत्र में गंगा प्रदूषण का मुद्दा एक बार गरमा गया है। गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए चल रही सरकारी कवायद से संन्यासी संतुष्ट नहीं हैं। माघ मेला क्षेत्र में सोमवार को हुई दंडी संन्यासियों की बैठक में उन्होंने हर कवायद को नाकाफी बताते हुए गंगा में गिरने वाले नालों को तत्काल बंद करने की मांग की। अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय दंडी संन्यासी समिति संरक्षक स्वामी महेशाश्रम ने कहा कि सरकार गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की बात तो करती है लेकिन अभी तक उसमें गिरने वाले नालों को बंद नहीं किया गया। कहा कि नालों का पानी गिरना बंद न होने तक शुद्ध जल की संकल्पना भी बेमानी है। कहा कि गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए केंद्र सरकार ने उमा भारती की अगुवाई में अलग से मंत्रालय बना लिया लेकिन उसका सार्थक परिणाम अभी तक नजर नहीं आया। तीन दर्जन से अधिक नालों का पानी गंगा में मिलाया जा रहा है। यह साबित करता है कि सरकार व प्रशासन कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। इस दौरान रामदेव आश्रम, परमेश्वर स्वरूप, नीरज स्वरूप, अमित शास्त्री, विकास शास्त्री ने विचार व्यक्त किए।

Posted By: Inextlive