वेस्टइंडीज में जारी आर्इसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में एक अजीब नजारा देखने को मिला। साउथ अफ्रीका की जब दो शादीशुदा महिलाएं बैटिंग करने मैदान में उतरीं तो इतिहास बन गया।


कानपुर। वेस्टइंडीज में चल रहे आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका के बीच एक मैच खेला गया। जिसमें दो अफ्रीकी खिलाड़ियों वेन निकेर्क और माॅरीजेन केप ने अनोखा कारनामा कर दिखाया। वेन और केप किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में एक साथ बैटिंग करने वाली पहली मैरिड कपल बन गईं। दोनों अफ्रीकी खिलाड़ियों वेन और केप ने इस साल जुलाई में एक-दूसरे से शादी कर ली थी। मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ यह मैरिड कपल एक साथ मैदान में बैटिंग करने आया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी भी की। जिसके चलते अफ्रीका यह मैच जीत गया था।दूसरा समलैंगिक महिला क्रिकेटर जोड़ा


वेन निकेर्क और माॅरीजेन केप का समलैंगिक विवाह उस समय चर्चा में आया था जब इस साल जुलाई में पूरी महिला साउथ अफ्रीकी टीम इन दोनों की शादी में शामिल होने गई थी। बाद में केप ने अपने अफिशल इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें जारी कर हलचल मचा दी थी। वैसे आपको बता दें वेन और केप के अलावा करेंट इंटरनेशनल खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड की एमी सैटरथवेट और ली ताहुहू ने भी समलैंगिक शादी रचाई है।एक साथ किया था डेब्यू

वेन और केप ने साल 2009 वर्ल्ड कप में बस दो दिन आगे-पीछे इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। वेन ने आठ मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला। जबकि केप को पहली वनडे कैप दस मार्च को मिली थी। इन दोनों ने सालों एक साथ क्रिकेट खेला है। यही वजह है कि इनके बीच इतना प्यार बढ़ा कि बात शादी तक पहुंच गई।बाॅलिंग करते समय फेफड़ों से निकलता था खून, आखिरकार क्रिकेट से लेना ही पड़ा संन्यासवर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 'नाॅटआउट' होने के बावजूद पवेलियन लौट गया था ये दिग्गज बल्लेबाज

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari