गड्ढा लाइव

देहरादून

दून की सड़कों पर खतरनाक गड्ढों के बीच लोग मौत का सफर कर रहे हैं। आईएसबीटी फ्लाईओवर के दोनों तरफ की स्लीप लेन में इतने खतरनाक गड्ढे हैं कि हर दिन वाहन चालक हादसों के शिकार हो रहे हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम ने इन गड्ढों के पास खड़े होकर हालात देखे तो नजारा हैरान करने वाला था।

सड़क पर मौत का मेन होल:

आईएसबीटी फ्लाईओवर से दून की तरफ आने वाली स्लीप लेन पर तो सड़क के नीचे से निकल रही सीवर लाइन का चेंबर की टूटकर इनता गहरा होल हो गया कि टू व्हीलर और फोर व्हीलर्स वाले इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। रात के अंधेरे में तो यहां अक्सर लोग गिर रहे हैं।

शहर की सड़क,गांव से भी बदतर हाल:

आईएसबीटी फ्लाईओवर के हरिद्वार बाईपास साइड की स्लीप लेन पर सड़क टूटने से इतना खतरनाक गड्ढा बन गया है कि शहर की सड़क का गांव से भी बदतर हाल नजर आ रहा है। लास्ट इयर भी इस सड़क पर हालात बिगड़ गए थे।

फ्लाईओवर के नीचे भी खतरा कम नहीं:

आईएसबीटी से एमडीडीए की तरफ जाने वाली सड़क पर भी हालात खराब है.फ्लाईओवर के नीचे सड़क जगह जगह टूटी है और वाहन चालक लगातार हादसों के शिकार हो रहे हैं।

Posted By: Inextlive