Allahabad : हॉकी के स्टार इलाहाबादी प्लेयर दानिश एक बार फिर अपना बेस्ट प्रदर्शन के लिए तैयार हैं. वह दिल्ली में होने वाले वल्र्ड लीग हॉकी मैच के लिए प्रैक्टिस में पहुंच गए हैं. दानिश इंडियन टीम में धमाकेदार वापसी के लिए पसीना बहा रहे हैं. इसी के बाद से दानिश को एचआईएल में भी खेलना है. दरअसल लिगामेंट में चोट लगने के कारण वह इंडियन टीम से बाहर हो गए थे. आपॅरेशन के बाद एक बार फिर वापसी कर रहे दानिश से शहर वासियों को ढेर सारी उम्मीदें हैं...


Holland में match के दौरान लगी थी चोटदानिश को इंडियन हॉकी टीम की कमान मिली थी। उसके बाद ही हॉलैंड में मैच खेलने के बाद दानिश के बाएं पैर में चोट लग गई जिससे लिगामेंट टूट गया। डॉक्टर ने आपॅरेशन के लिए बोला और बताया था कि छह महीने तक बेड रेस्ट करना होगा। 30 जून को दानिश का दिल्ली में ऑपरेशन हुआ और उसके बाद दानिश रेस्ट के लिए अपने घर इलाहाबाद आ गए। Camp में हुआ selection


दिल्ली में 10 जनवरी से वल्र्ड लीग होना है। इसमें इंडिया के अलावा जर्मनी, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, बेल्जियम और अर्जेटिना के बीच भिडंत होगी। इंडियन टीम की घोषणा अभी नहीं हुई। कोच ने कुल 28 इंडियन प्लेयर्स को चुना है और उन्हें कैंप में बुलाकर ट्रेनिंग दे रहे हैं। लीग से पहले इंडियन टीम का चुनाव होना है। दानिश अपनी दावेदारी बनाने के लिए खूब पसीना बहा रहा हैं.  उम्मीद है कि एक बार फिर दानिश की जोरदार तरीके से इंडियन टीम में वापसी हो जाएगी। इसी महीने HIL

एचआईएल भी इसी महीने शुरू हो रहा है। 23 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक एचआईएल चलेगा। पहले एचआईएल में दानिश सबसे महंगे प्लेयर्स में शामिल रहे। उनके लिए 35 लाख रुपए की बोली लगी और वह वेबराइडर की तरफ से खेले। इस बार भी दानिश उसी कीमत पर वेब राइडर की तरफ से खेलेंगे। Practice करना नहीं छोड़ादानिश के पिता ने बताया कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद पांच महीने तक रेस्ट के लिए बोला था। पांच महीने के बाद से दानिश ने इलाहाबाद में ही प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। फील्ड में जाकर डेली ही सुबह व शाम हॉकी के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे और जमकर अपना पसीना बहाया है। पिता को यकीन है कि बेटे की मेहनत रंग लाएगी और दानिश एक बार फिर मेन स्ट्रीम में वापसी कर लेंगे।

Posted By: Inextlive