Allahabad: लंदन ओलंपिक में अपना जलवा दिखाने के लिए इलाहाबादी दानिश तैयार है. इन दिनों स्पेन में चल रहे प्रैक्टिस कैंप में दानिश शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. यही नहीं वह मिड फील्ड के अलावा कई और पोजीशन पर खेलने के लिए भी खुद को निखार रहे हैं. मतलब साफ है कि ओलंपिक के लिए दानिश अब आलराउंडर बनने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

दानिश के घर-परिवार से संबंधित वीडियो देखें


बढ़ाया है मान

दानिश इलाहाबाद का एकमात्र ऐसा प्लेयर है जो इस बार लंदन ओलंपिक में इंडिया को रिप्रजेंट करेगा। इंडियन हॉकी टीम में उसका सेलेक्शन हुआ है। कटघर निवासी दानिश को ये टैलेंट विरासत में मिला है। दानिश का सेलेक्शन ओलंपिक के लिए हुआ तो परिवार वालों की खुशी चौगुनी हो गई।

बदला-बदला सा है नजारा
फैमिली मेंबर्स ने बताया कि ओलंपिक में हॉकी मैचेज इस बार कुछ चेंजेज के साथ होने हैं। ऐसे में इंडियन टीम के लिए ये बड़ा चैलेंज भी था। दरसअल इस बार व्हाइट की जगह यलो बॉल का यूज होना है। साथ ही ग्रीन की जगह पिच का कलर भी ब्ल्यू कर दिया गया है। ऐसे में इंडियन टीम को प्रैक्टिस करने में काफी प्रॉब्लम हो रही थी। यही रीजन है कि इन दिनों टीम स्पेन में चेंज पैटर्न के साथ प्रैक्टिस में जुटी हुई है. 

सिर्फ स्पेन ही दे सका टक्कर
स्पेन में टीम काफी बढिय़ा प्रदर्शन कर रही है। यलो बॉल और ब्ल्यू पिच के साथ टीम प्रैक्टिस कर रही है। फैमिली मेंबर्स की मानें तो दानिश ने अब तक हर मैच में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है। पहले मैच में इंडियन टीम ने फ्रांस को 8-2, दूसरे मैच में 4-1 से हराया। मंडे को साउथ अफ्रीका के साथ हुए मैच में भी टीम ने 6-5 से जीत दर्ज की। स्पेन से उसे कड़ी टक्कर मिली। एक मैच 3-3 से ड्रा रहा और दूसरे मैच में इंडियन टीम 2-1 से हार गई। पांचवीं रैंक की टीम स्पेन ने इंडियन टीम को कड़ी चुनौती दी।

ताकि हर फन में हो माहिर
इस बार इंडियन टीम के कोच आस्ट्रेलियाई माइकल नॉब्स हैं। वे इंडियन टीम को नंबर वन आस्ट्रेलियाई टीम की तरह कोचिंग देने में जुटे हुए हैं। फैमिली मेम्बर्स की मानें तो दानिश के प्रदर्शन से कोच काफी खुश हैं। यही रीजन है कि वे उसे कई पोजीशन के लिए तैयार करने में लगे हुए हैं। तैयारी ये कि जरूरत पडऩे पर दानिश मिडफील्ड के अलावा दूसरी पोजीशन पर भी प्लेयर्स को रिप्लेस कर सके।
Report by: Piyush Kumar

Posted By: Inextlive