विवादों के कारण चर्चित रहे पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर डेरेल हेयर ने भारत के चर्चित स्पिनर हरभजन सिंह की गेंदबाज़ी ऐक्शन पर सवाल उठाए हैं.

अपनी किताब द बेस्ट इंटरेस्ट्स ऑफ़ द गेम में उन्होंने इसका ज़िक्र किया है। इस किताब के कुछ अंश डेली टेलिग्राफ़ अख़बार में छपे हैं। ऑस्ट्रेलियन अंपायर हेयर ने अपनी किताब में कहा है कि भज्जी उन चंद खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका ऐक्शन काफ़ी संदेहास्पद है। इन खिलाड़ियों में उन्होंने भज्जी के अलावा शोएब अख़्तर, मोहम्मद हफ़ीज़, योहान बोटा और अब्दुर रज़्ज़ाक़ को भी शामिल किया है।

हेयर ने अपनी किताब में कहा है कि इन खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की काफ़ी कम उम्मीद है और मैच के दौरान उन पर सवाल उठाए जाने की संभावना तो नगण्य है।

सवाल

हरभजन सिंह के ऐक्शन पर पहले भी सवाल उठे हैं और भारत के ही जाने-माने पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने भी भज्जी के ऐक्शन पर सवाल उठाए थे। क़रीब 16 साल पहले श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की गेंदबाज़ी पर सवाल उठाकर डेरेल हेयर ने काफ़ी सुर्ख़ियाँ बटोरी थी। उसके बाद भी वे गाहे-बगाहे विवादों में आते रहे हैं।

वर्ष 1992 से 2008 तक हेयर ने 78 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की है। 2006 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ओवल में हुए टेस्ट के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

इसके विरोध में पाकिस्तान की टीम चायकाल के बाद मैदान में नहीं आई और फिर उस टेस्ट में इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। इसके बाद भी हेयर की काफ़ी आलोचना हुई। बाद में आईसीसी ने उन्हें अंपायरों के पैनल से हटा दिया।

Posted By: Inextlive