चाइल्ड आर्टिस्ट दर्शील ने आई नेक्स्ट के साथ शेयर किए फिल्मी अनुभवकहा फ्यूचर में एक्टर बनने के बारे में अभी नहीं किया प्लान


Lucknow: तितलियों से बातें करना तो कभी कल्पना को रंगों में खो जानातारे जमीन का ईशान अवस्थी ऐसा ही था, लेकिन हकीकत की दुनिया में ईशान अवस्थी यानी दर्शील सफारी को कार्टून देखना पसंद नहीं है। मंगलवार को शहर में मौजूद दर्शील ने कार्टून देखने के सवाल पर कहा कि वो कार्टून देखना पसंद नहीं करते। डिस्कवरी और नेशनल जियोग्राफिक ही देखते हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि वैसे वो टीवी ही देखना पसंद नहीं करते खाली टाइम में बाहर जाकर खेलना ही उन्हें पसंद है।
पढ़ाई को कभी इग्नोर नहीं करता
मैं मानता हूं कि मैं अब एक्टिंग लाइन में हूं, लेकिन यह भी जानता हूं कि पढ़ाई मेरे लिए बहुत इम्पार्टेंट है। यही वजह है कि मैं शूटिंग पर बुक्स लेकर जाता हूं और मौका मिलते ही पढ़ाई करता हूं। मुझे एक्टर बनना है या कुछ और अभी कुछ भी प्लान नहीं किया है। बस मैं अपनी पढ़ाई को पूरा कर के ही कुछ डिसाइड करुंगा। मैं शरारती बच्चा नहीं हूं और झूठ भी कभी नहीं बोलता। हां, दोस्तों के साथ मैं खूब मस्ती करता हूं। अभी तक मेरा कोई इंस्प्रेशन नहीं है। पापा से भी बहुत कुछ सीखता हूं और आमिर अंकल तो मुझे हर कदम पर गाइड करते ही हैं।
कभी कभी करना पड़ता है
कैमरे के सामने न चाहते हुए भी मुस्कुराना पड़ता है? इस सवाल पर दर्शील कहते हैं हां यह तो कभी-कभी हो जाता है। अब कैमरा सामने हो और मुंह बना हुआ हो तो यह भी अच्छा नहीं लगेगा। फिल्म तारे जमीन में गुस्से में दौडऩे वाले सीन के सवाल पर दर्शील पहले मुस्कुराते हैं और फिर कहते हैं कि वो सीन मैंने एक ही टेक में दिया था। मेरे नेबर में एक लड़का रहता था वो मुझे बहुत एरीटेट किया करता था। मैं उससे काफी फ्रस्टेट और गुस्से में था। इस शॉट को जब मैं दे रहा था तो बस उसी के बारे में सोच रहा था। सारा गुस्सा और फ्रस्टेशन मैंने इस सीन में अपने उसी नेबर पर निकाल दिया था।
मैं खुद की इमेज बनाना चाहता हूं
तारे जमीन के बाद बम-बम भोले हो या फिर जोकमान दोनों ही फिल्में भले ही चली न हों, लेकिन फिल्मों को काफी पसंद किया गया। खास बात मेरे लिए यह रही कि मैंने फैमिली के साथ दोंनो ही फिल्मेें देखी और मेरे मम्मी पापा को पसंद आईं। बच्चों को ऐसी ही फिल्में देखनी चाहिए जिसमे कोई मैसेज छिपा हो। जहां तक बड़े होकर किसी एक्टर की तरह इमेज बनाने की है तो मैं किसी की तरह नहीं बल्कि अपनी इमेज खुद बनाना चाहता हूं.

Posted By: Inextlive