बलिया में मतदाता सूची में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की फोटो लगा वोटर आईडी बनने के मामले का खुलासा हो गया है। राज्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक यह हरकत डाटा इंट्री ऑपरेटर ने की थी।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : बलिया में मतदाता सूची में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की फोटो लगा वोटर आईडी बनने के मामले का खुलासा हो गया है। कुल चार मतदाताओं के नाम के साथ गलत फोटो लगाई गयी थी। फिलहाल ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच के आदेश जारी कर दिए गये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस बाबत सभी जिलों के डीएम को आगाह किया गया है कि आगामी एक सितंबर को इसे प्रकाशित करने से पहले भलीभांति परीक्षण कर लें ताकि कोई चूक सामने न आए।
मारपीट के थे आरोप
इस प्रकरण में यह भी सामने आया है कि डाटा इंट्री ऑपरेटर विष्णुदेव वर्मा के विरुद्ध स्थानीय लेखपाल के साथ मारपीट के आरोप लगे थे। इसकी वजह से उसे 361-बलिया नगर विधानसभा से हटा दिया गया था। इससे क्षुब्ध होकर उसने मतदाता सूची में छेड़छाड़ अंजाम दी और मतदाताओं की जगह सनी लियोनी और पशु-पक्षियों की फोटो लगा दी। प्रारंभिक जांच के बाद विष्णुदेव शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 468 के तहत एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है। साथ ही उसके द्वारा की गयी गड़बडिय़ों को भी ठीक किया जा चुका है। मालूम हो कि वर्तमान में प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता सूची के एकीकरण का कार्य किया जा रहा है।

इस नए ऐप के जरिये घर बैठे बनेगी आपकी वोटर आईडी

अब शहर में ही छपेंगे वोटर कार्ड

Posted By: Shweta Mishra