- पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी एसपी से मांगी लिस्ट

- दंगा भड़काने के आरोपियों पर पुलिस हेडक्वार्टर की पैनी नजर

PATNA: बिहार पुलिस हेडक्वार्टर उन लोगों के बारे में जानकारी ले रहा है जिसके खिलाफ देश विरोधी नारेबाजी के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। सभी जिलों के एसपी को देश विरोधी या पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी के मामलों की सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। पुलिस हेडक्वार्टर की इस कवायद का मकसद देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वालों का डाटाबेस तैयार करना है। फ्क् अक्टूबर को बोधगया के एक गांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने की शिकायत पुलिस को मिली थी। गया पुलिस ने भागलपुर और कटिहार के कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। बाद में सभी युवकों को थाने से बांड भराकर छोड़ दिया गया था।

कई जिलों में गंभीर थे हालात

जबकि पटना और नालंदा से भी ऐसी शिकायतें मिली थी। पुलिस हेडक्वार्टर के एक अफसर ने बताया कि गृह विभाग के निर्देश पर हेडक्वार्टर लेवल पर उन लोगों का डाटाबेस बनाया जा रहा है जिनके खिलाफ पिछले दिनों सांप्रदायिक दंगा फैलाने का आरोप है। पिछले दिनों गोपालगंज, मधेपुरा, भोजपुर और सारण समेत कई जिलों में सांप्रदायिक तनाव और दंगे के हालात बने थे।

Posted By: Inextlive