-वेबसाइट में प्रॉब्लम के कारण आवेदन की बढ़ाई गई डेट

-29 मई से 3 जून के बीच टीचर्स कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: गवर्नमेंट स्कूलों के टीचर्स व डायट के प्रवक्ताओं के ट्रांसफर के लिए जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए सुनहरा मौका है. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने गवर्नमेंट स्कूलों के टीचर्स और डायट प्रवक्ताओं के ट्रांसफर के आवेदन की डेट बढ़ा दी है. इस बारे में निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय ने लेटर जारी कर दिया है. इसमें बताया गया है कि 29 मई से 3 जून के बीच फिर से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

गलती हुई है तो फिर मौका

शिक्षा निदेशक माध्यमिक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि बड़ी संख्या में टीचर्स ने ऑनलाइन आवेदन में त्रुटियां की थीं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में आवेदन करने से वंचित रह गए थे. इसी को देखते हुए आवेदन की प्रक्रिया की डेट बढ़ा दी गई है. दोबारा शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन में पहली बार में गलती करने वाले टीचर्स को फिर से आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है. हालांकि पहली बार हुए आवेदन को डीआईओएस द्वारा निरस्त कर दिया जाएगा. ऐसे टीचर्स गलती सुधार कर अपने नए मोबाइल नंबर से फिर से रजिस्ट्रेशन कर पूर्व की भांति ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके साथ ही उन्हें उन्होंने नवीन आवेदन पत्र के बारे में जानकारी देनी होगी और पूर्व के आवेदन का रजिस्ट्रेशन नम्बर भी देना होगा. पत्र में यह भी निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों पहली बार में सही तरीके से आवेदन किया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है.

Posted By: Vijay Pandey