RANCHI: डीएवी हेहल और डीएवी गांधीनगर स्कूल में स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 12वीं में अच्छा रिजल्ट किया है। डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल के कुल 544 स्टूडेंट्स अलग-अलग संकाय में सम्मिलित हुए, जिनमें विज्ञान में 273, कामर्स में 193 व आर्टस में 78 परीक्षार्थियों ने परीक्षा लिखी। स्टूडेंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किये। वहीं, डीएवी पब्लिक स्कूल गांधीनगर के 375 स्टूडेंट्स परीक्षा में हिस्सा लिये। इनमें विज्ञान संकाय में 243 और कामर्स की परीक्षा में 132 बच्चे शामिल हैं।

डीएवी हेहल: कुमार कुश, पीयूष व श्वेता टॉप

साइंस में कुमार कुश ने 95.2 प्रतिशत अंक लाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं उनसे मात्र .6 प्रतिशत कम माकर््स लाकर नीशु कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं और 94.4 प्रतिशत मा‌र्क्स के साथ आयुष कुमार टापर्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे। कामर्स में 94 प्रतिशत मा‌र्क्स लाकर पीयूष सिंघानिया ने इतिहास रचा तो उनसे ठीक पीछे शौम्या पांडेय ने 90.8 प्रतिशत मा‌र्क्स प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर कृतिका ने कब्जा जमाया उन्हें 90 प्रतिशत अंक मिले हैं। आ‌र्ट्स की परीक्षा में श्वेता कुमारी ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वहीं दूसरे स्थान पर रही निमिशा प्रसाद को 93.2 प्रतिशत अंक मिले और तीसरे स्थान पर आर्यन चौधरी को 92.2 अंक प्राप्त हुए हैं।

डीएवी गांधीनगर: अदिति व ताबिश अव्वल

साइंस के 243 स्टूडेंट्स में 239 उर्तीण हुए। इनमें अदिति कुमारी और ताबीश मदनी दोनों ने 95.80 प्रतिशत अंक लाकर इतिहास रच दिया। दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाली आयुषी झा- 94.20 और शिक्षा सुमन 93.60 ने झंडे गाड़े। कामर्स के 132 में 126 स्टूडेंट्स उर्तीण हुए इनमें 6 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए जबकि 60 को 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं। कामर्स टॉपर रीशिका कुमारी को 94 प्रतिशत, एस हर्षिता को 93.60 चेतना मिश्रा को 91.80 अंक प्राप्त हुए हैं।

रिजल्ट एक नजर में

डीएवी गांधी नगर साइंस टॉपर

ताबिश मदनी - 95.80

अदिति कुमारी - 95.80

आयुषी झा- 94.20

शिक्षा सुमन- 93.60

कामर्स

रीशिका कुमारी- 94

एस हर्षिता- 83.60

चेतना मिश्रा- 91.80

डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल

साइंस

कुमार कुश - 95.2

नीशु कुमारी- 94.4

आयुष कुमार- 94.4

कामर्स

पीयूष सिंघानिया-94

शौम्या पांडेय- 90.8 प्रतिशत

कृतिका- 90

आ‌र्ट्स

श्वेता कुमारी- 93.8

नमिशा प्रसाद-93.2

आर्यन चौधरी -92.2

Posted By: Inextlive