DEHRADUN : डीएवी डीबीएस और डीडब्ल्यूटी कॉलेजेज को मिलाकर कलस्टर यूनिवर्सिटी बनाए जाने के विरोध में चल रहे स्टूडेंट्स के आंदोलन में अब टीचर्स भी साथ आ गए हैं. टीचर्स ने स्टूडेंंट्स के आंदोलन को समर्थन देते हुए कलस्टर यूनिवर्सिटी बनाए जाने के फैसले का विरोध किया है. कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन में टीचर्स ने आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा कर दी. समर्थन के बाद स्टूडेंट्स ने सचिवालय कूच के प्रस्तावित कार्यक्रम को टाल दिया. गढ़वाल विवि शिक्षक संघ ग्रुटा के महामंत्री डा. डीके त्यागी ने कहा कि रूसा के तहत तीनों कॉलेजेज को जोड़कर कलस्टर यूनिवर्सिटी बनाए जाने का टीचर्स हर कीमत पर विरोध करेंगे. डीएवी कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष डा$ पुष्पा खंडूरी महामंत्री डा. जीएस चौहान और चीफ प्रॉक्टर डा. कौशल कुमार ने कलस्टर यूनिवर्सिटी को स्टूडेंट्स के लिए घातक बताया.


प्रिंसिपल और टीचर्स के बीच झड़प दिन में दो टाइम अटेंडेंस के निर्णय पर मंडे को डीएवी पीजी कॉलेज में टीचर्स और प्रिंसिपल के बीच जमकर विवाद हुआ। टीचर्स ने प्रिंसिपल पर मनमाने फैसले थोपने का आरोप लगाते हुए दो टाइम अटेंडेंस व्यवस्था खत्म करने की मांग की। काफी देर तक टीचर्स प्रिंसिपल से उलझते रहे। टीचर्स ने शासन और मैनेजमेंट के विभिन्न निर्णयों पर विरोध जताते हुए प्रिंसिपल का घेराव भी किया। इस मामले में प्रिंसिपल डा। देवेंद्र कुमार भसीन ने कहा कि वह शासन और मैनेजमेंट के डिसीजंस फॉलो कर रहे हैं। अगर टीचर्स को प्रॉब्लम है तो वह उनकी बात शासन और मैनेजमेंट तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। टीचर्स ने कहा कि इस बात को लेकर हर स्तर पर विरोध करेंगे।

Posted By: Inextlive