वार्नर ने कबूला की उन्होंने ही ट्रॉट के खिलाफ किया अभद्र भाषा का यूज


tacticsगरम मिजाज के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने माना है कि पहले टेस्ट में छींटाकशी करते हुए उन्होंने सीमाएं लांघी थीं. उन्होंने कहा कि खासकर इंग्लिश बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया था, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि यह रणनीति का हिस्सा था ताकि इंग्लिश खिलाडिय़ों को विचलित किया जा सके. वार्नर की निंदाऑस्ट्रेलिया को 381 रनों से मिली जीत में 49 और 124 रनों की अहम पारियां खेलने वाले वॉर्नर ने बल्ले से संघर्ष कर रहे इंग्लिश बल्लेबाज ट्रॉट के मिशेल जॉनसन की गेंद पर मात्र नौ रन पर आउट होने पर इस पारी को खराब और कमजोर बताया था. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में वॉर्नर के इस बयान की निंदा करते हुए इंग्लैड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने इसे अपमानजनक बताया था. एशेज में तीखे बांण
वॉर्नर ने ब्रिस्बेन हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, 'मैंने यह बयान किसी कारण से दिया था. यह एशेज सीरीज है और इसमें बयान कुछ ज्यादा तीखे हो जाते हैं.' सार्वजनिक तौर पर किसी खिलाड़ी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान को लेकर अभी भी आइसीसी वॉर्नर पर कोई कार्रवाई कर सकता है.

Posted By: Subhesh Sharma