मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम इन द‍िनों फ‍िर चर्चा में हैं। हालांक‍ि इस बार वह क‍िसी बड़ी घटना नहीं बल्‍क‍ि अपने बेटे मोइन को लेकर सुर्खि‍यों में है। खबरों की मानें तो उसके बेटे ने उससे अलग राह पकड़ ली है। हालांक‍ि ऐसा पहली बार नहीं है जब क‍िसी आतंकी का बेटा उससे अलग द‍िशा में जा रहा हो। बीते साल जैक इब्राहिम का नाम भी सामने आया था...


दुनिया के सामने मिसालजी हां हाल ही में दाऊद के छोटे भाई इकबाल इब्राहिम ने मुंबई पुलिस को बताया कि भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम इन दिनों डिप्रेशन में है। हालांकि मुंबई हमलों का मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम किसी मामले को लेकर नहीं बल्कि अपने बेटे की वजह से परेशान है। दाऊद का इकलौता बेटा मोइन अपने पिता के अवैध कारोबार में साथ नहीं देना चाहता है। वह पिता की किसी भी आतंकी गतिविधियों में भी साथ नहीं देना चाहता है। उसने हाल ही मौलाना बनने का फैसला किया है। ऐसे में बेटे के इस कदम से दाउद काफी परेशान है कि आखिर उसका ये साम्राज्य कौन संभालेगा। ऐसे में लगता है कि मोइनभी जैक इब्राहिम की राह पर चलना चाहता है और दुनिया के सामने एक मिसाल देना चाहता है। आतंकी का बेटा आतंकी नहीं
जैक इब्राहिम का नाम बीते साल अचानक से चर्चा में आया। जैक ने अपने लेकर खुद ही खुलासा किया कि वह भी एक बड़े आतंकी के बेटे हैं। अभी तक उन्होंने दुनिया से अपनी पहचान छुपाकर रखी थी। उनके पिता 1993 में न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में ब्लास्ट के आरोपी है। आतंक की दुनिया में उनके पिता का काफी बोलबाला था। जब वह महज 10 साल के थे तभी उनके पिता को उम्रकैद हो गई थी। इसके अलावा उनकी परवरिश भी काफी चरमपंथी और कट्टरपंथी विचारधारा के बीच हुई थी, बावजूद उसके उन्होंने आतंकी दुनिया नहीं अपनाई। पिता की राह से खुद को अलग करते हुए उन्हें दुनिया को संदेश देने की कोशिश की कि आतंकवादी का बेटा आंतकवादी ही हो यह जरूरी नहीं है।

इन तीन बड़े चेहरों ने की थी 26/11 हमले की तैयारी, भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में हैं ये 5 शख्स

Posted By: Shweta Mishra