Jamshedpur: कदमा स्थित डीबीएमएस के क्लास 9 के स्टूडेंट फैजल इम्तियाज की इलेक्ट्रिक वायर से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मृतक के फैमिली मेंबर्स को इन्फॉर्म किया. पुलिस ने मामले की इंक्वायरी स्टार्ट कर दी है.

जुगसलाई थाना में की गई थी गायब होने की complain
घटना के संबंध में फैजल के पिता इम्तियाज अहमद ने बताया कि जुगसलाई हिल व्यू एरिया में उनका पुराना घर है। उनका बेटा फ्राइडे को 11 बजे अपनी बाइक सीडी डिलक्स (जेएच05एएन-6097) से घर का किराया लाने गया था। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो जुगसलाई थाना में कम्प्लेन दर्ज करायी गई। बाद में टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास से फैजल की बाइक और सुंदरनगर व राजनगर के बीच जंगलों में उसकी बॉडी मिली।

राजनगर के पास मिली body
डीबीएमएस स्कूल का क्लास 9 का स्टूडेंट फैजल इम्तियाज (15 साल) जुगसलाई महतो पाड़ा रोड स्थित मिल्लतनगर का रहने वाला था। वह फ्राइडे की मार्निंग 11 बजे घर से निकला था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। सैटरडे को सुंदरनगर व राजनगर के बीच जंगल से उसकी बॉडी रिकवर की गई है। फैजल के गले में इलेक्ट्रिक वायर लिपटा था। इससे आशंका जतायी जा रही है कि उसकी वायर से गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस को बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट के बाद हत्या के कारणों की जानकारी मिलेगी।

हो रही पूछताछ
इस संबंध में फैजल के पिता इम्तियाज अहमद ने कुछ युवकों पर हत्या की आशंका जतायी है। पुलिस ने जुगसलाई के 4 युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive