DEHRADUN : आईटीएम के तत्वाधान में वेडनेसडे को रेंजर्स ग्राउंड पर एचएनबी इंटर कॉलेजेज क्रिकेट टूर्नामेंट का इनॉगरेशन चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे कैबिनेट मिनिस्टर हरक सिंह रावत के पीआरओ विजय चौहान ने किया. टूर्नामेंट के पहले दिन आईटीएम डीबीएस व एसजीआरआर पीजी कॉलेज ने मैच जीते.


9 विकेट से जीती आईटीएमरेंजर्स ग्राउंड पर उद्घाटन मैच आइटीएम व ओआईएमटी के बीच खेला गया। आईटीएम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। ओआईएमटी पहले बैटिंग करते हुए 51 रन पर सिमट गई। जबाव में आईटीएम ने 8.3 ओवर में ही टारगेट को 9 विकेट शेष रहते आसानी से चेज कर लिया। शोएब और चेतन ने क्रमश: 21 व 14 नॉट आउट स्कोर किया। दून स्कूल के ग्राउंड में हुए दो मैच
दो मैच दून स्कूल के ग्राउंड पर हुए। दून स्कूल में पहला मैच डीबीएस व ईएम पीजी कॉलेज के बीच हुआ। डीबीएस ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में 131 रन बनाए। इसमें समीर शर्मा ने सबसे अधिक 42 रन बनाए। टारगेट का चेज करने उतरी ईएम पीजी कॉलेज की पूरी टीम सिफ 60 रन ही बना पाई और 71 रन से मैच हार गई। दूसरा मैच एसजीआरआर व एसएमजेएन पीजी कॉलेज के बीच खेला गया। इसमें एसजीआरआर पीजी कॉलेज ने 76 रन से जीत हासिल की।

Posted By: Inextlive