-स्टूडेंट्स ने किया मेरिट प्रॉसेस में फॉर्म बेचे जाने का विरोध

-प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स को दिया उचित एक्शन का आश्वासन

DEHRADUN : डीबीएस कॉलेज में मेरिट प्रॉसेस के जरिए ही एडमिशन को लेकर स्टूडेंट्स ने जमकर विरोध किया। छात्रों ने प्राचार्य का घेराव करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा पचास परसेंट सीट उत्तराखंड बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित की जानी चाहिए जबकि, कॉलेज ऐसा नहीं कर रहा।

मैनेजमेंट से मांगा जवाब

फ्राइडे को कॉलेज कैंपस में इकट्ठा हुए तमाम छात्र प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य के पास पहुंचे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड के स्टूडेंट्स को मेरिट में दस परसेंट का वेटेज मिलना चाहिए, लेकिन इस कार्य को अंजाम नहीं दिया जा रहा। एक फॉर्म में तीन विकल्प थे फिर अलग-अलग विकल्प के लिए फार्म किस आधार पर बेचे गए। इसका स्पष्टीकरण दिए जाने के लिए कॉलेज प्रबंधन को आवश्यक कदम उठाना चाहिए। कॉलेज में फॉर्म और प्रॉस्पेक्टस बिक्री पर भी सवाल उठाए गए। छात्रों ने कहा जब कॉलेज खोलने की तिथि क्भ् जुलाई निर्धारित की गई है तो इस फॉर्म व प्रॉस्पेक्टस बिक्री की डेट ख्भ् जून से क्यों रखी गई। मामले में प्राचार्य ने उचित एक्शन का आश्वासन दिया। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष विनय रावत के साथ संकेत नौटियाल, अरूण कुमार, विपुल गौड़, पंकज नेगी, अविनाश मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive