-मेरिट जारी होने के बाद से लगातार हो रहे हंगामे

-स्टूडेंट्स के हंगामे के बाद कॉलेज किया गया बंद

-डीबीएस में तैनात की जाएगी पीएसी की प्लाटून

DEHRADUN : डीबीएस कॉलेज का कामकाज लगातार तीसरे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। मेरिट को लेकर चल रहे स्टूडेंट्स के विरोध में ट्यूजडे को स्टूडेंट्स ने एक बार फिर एडमिशन काउंटर बंद करा दिए। जिस वजह से कॉलेज में तीसरे दिन भी एडमिशन नहीं हो सके। हंगामे के चलते पेरेंट्स और स्टूडेंट्स के हाथ केवल मायूसी लगी।

एडमिशन काउंटर कराए बंद

कॉलेज में सैटरडे को मेरिट जारी की गई थी। इसी के बाद से कॉलेज में हंगामों को दौरा स्टार्ट हो गया। स्टूडेंट्स पिछले कई दिनों से लगातार मेरिट का विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में ट्यूजडे मॉर्निग क्क् बजे स्टूडेंट्स ने एक बार फिर एडमिशन काउंटर्स बंद कराने पहुंचे और हंगामा करने लगे। स्टूडेंट लीडर संकेत नौटियाल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन भी किया गया। संकेत के मुताबिक एडमिशन प्रॉसेस को लेकर गवर्नमेंट और कोर्ट का एडमिशन को लेकर नए निर्देश आने की संभावना है ऐसे में कॉलेज की मेरिट जारी करने की मंशा समझ से परे है। उन्होंने मेरिट से एडमिशन न किए जाने की मांग की। उधर, कॉलेज प्रिंसिपल डा। ओपी कुलश्रेष्ठ के मुताबिक फिलहाल वे सीट्स के बराबर संख्या पर एडमिशन कर रहे हैं। अगर इस बीच कोई नया निर्देश आता है तो उस हिसाब से एडमिशन किए जाएंगे। तब तक कोई बदलाव करना कॉलेज के हाथों में नहीं है। हंगामे के बाद प्रिंसिपल डीएम से मिलने पहुंचे और उनसे मौजूदा हालातों की चर्चा की। प्रिंसिपल डा। कुलश्रेष्ठ ने बताया कि फिलहाल के हालातों के देखते हुए कॉलेज में एक प्लाटून पीएसी लगा दी गई है। उन्होंने साफ किया कि कॉलेज किसी हालत में भी एडमिशन प्रॉसेस को नहीं रोकेगा।

Posted By: Inextlive