डीडीसीए ममले को लेकर भाजपा में अंदरूनी घमासान छिड़ गया है। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली डीडीसीए मामले में चारो ओर से घिरे हुए नजर आ रहे है। आज भाजपा सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने ट्वीट करके अप्रत्‍यक्ष रूप से अरुध जेटली से इस्‍तीफा मांगा है। सिन्‍हा ने लिखा है अडवाणी की राह पर चले जेटली। शत्रु ने लिखा है कि वित्‍त मंत्री होते हुए अरुण जेटली को इस मामले को राजनीतिक रूप से लड़ना चाहिए था न कि कानूनी रूप से। हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है कि हमारे वित्‍त मंत्री को आडवाणी जी के उदाहरण के तौर पर काम करना चाहिए और खुद को बेदाग साबित करना चाहिए।


मोदी के बयान से मचा बबाल डीडीसीए मामले में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल से कहा कि अरुण जेटली उसी तरह बेदाग निकलकर आएंगे जैसे लालकृष्ण आडवाणी मामले में आए थे। जिसके बाद से ही राजनीति के बाजार में चर्चाएं गरम है। क्या पीएम मोदी ने अरुण जेटली को आडवाणी जी का उदाहरण इस्तीफा देने के लिए कहा है। हवाला मामले में आडवाणी जी का नाम सामने आने के बाद जांच के नतीजे सामने आने तक सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। सीताराम येचुरी का बयान


मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी माकपा के महासचिव सीताराम यूचुरी ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हवाला मामले में लालकृष्ण आडवाणी की मिसाल देते हुए यह संकेत दिया है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी इस्तीफा दे देना चाहिए। येचुरी ने कहा िक आडवाणी के साथ तुलना करके प्रधानमंत्री ने अरुण जेटली को संकेत दिए है कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। खुद को पाक साफ साबित करना चाहिए। में इसे जेटली को मिले संकेत के तौर पर देखता हूं। कीर्ति को बनाया हीरो

शत्रुघ्न सिन्हा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे भाजपा नेता कीर्ति आजाद को हीरो बना दिया है। उन्होंने अपने मित्रों से अनुरोध करते हुए कहा कि कि कीर्ति आजाद का उनकी मुहिम में साथ्ा दें।

Posted By: Prabha Punj Mishra