- स्टूडेंट्स ले सकेंगे एस्ट्रोनॉमिकल टेलीस्कोप मेकिंग की इंफार्मेशन

GORAKHPUR : इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स, महाराष्ट्र के अलावा कई अन्य इंस्टीट्यूट की तरफ से पुष्पा गुजरात साइंस सिटी कपूरथला, पंजाब में एस्ट्रोनामिकल टेलीस्कोप मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इस वर्कशॉप में शामिल होने के लिए डीडीयूजीयू फिजिक्स डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। फिजिक्स डिपार्टमेंट के हेड प्रो। मिहिर राय चौधरी ने बताया कि फिजिक्स के स्टूडेंट्स को एस्ट्रोनॉमिकल टेलीस्कोप के बारे में जानकारी दी जाएगी। जो एमएससी के स्टूडेंट्स के लिए काफी हेल्पफुल है।

5-16 अक्टूबर के बीच होगी वर्कशॉप

डीडीयूजीयू फिजिक्स डिपार्टमेंट की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, 5-16 अक्टूबर तक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। वर्कशॉप में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। इसके लिए 15 अगस्त लास्ट डेट डिसाइड की गई है। स्टूडेंट को पार्टिसिपेशन के लिए 10,000 रुपए फीस जमा करना होगी। दो सदस्य इस वर्कशॉप में शामिल होंगे तो पार्टिसपेशन फीस में रियायत की जाएगी। पेमेंट के लिए पुष्पा गुजरात सिटी के नाम डिमांड ड्राफ्ट बनेगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मान्य होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स वेबसाइट www.vigyanprasar.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं। पाटिर्सपेट करने वाले स्टूडेंट्स को उन्हें मोबाइल पर कंफर्मेशन मैसेज भी प्राप्त होगा।

Posted By: Inextlive