- बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस से की शिकायत

BAREILLY: सुभाषनगर थाना एरिया के खालसा स्कूल के सामने 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बंद घर में लाश मिली है। महिला के 4 बेटे और एक बेटी हैं। एक बेटा भी मकान के दूसरे हिस्से में रहता है लेकिन किसी को मां की मौत की खबर नहीं लगी। जब पड़ोसियों को बदबू आनी शुरू हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस पहुंची तो घर के अंदर ताले लगे हुए थे। पुलिस मेन गेट और जाल का ताला तोड़कर अंदर पहुंची तो महिला की सड़ा-गला शव पड़ा था और टीवी और पंखा ऑन थे। पुलिस पूछताछ में बेटों ने हार्ट और सुगर की बीमारी बताई है लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि मां की किसी ने सुध क्यों नहीं ली।

किसी बेटे ने 5 दिन से नहीं ली सुध

सुभाषनगर में गुरुद्वारे के पीछे वाली गली में खालसा स्कूल के सामने शीला बिल्सन (73) रहती थीं। उनके सुशील, सुदीप, विमल व रिंकू चार बेटे हैं। एक लड़का बाहर रहता है। सुशील, सुदीप व विमल शहर में ही रहते हैं। तीनों के अलग-अलग घर हैं। शीला बिल्सन के पति जॉनसन बिल्सन का करीब 12 साल पहले निधन हो चुका है। वह रेलवे में लोको पायलट थे। दो बेटे रेलवे में हैं और दो प्राइवेट जॉब करते हैं। वह घर में अकेली रहती थी। कभी कभार लड़कों के पास भी चली जाया करती थीं। बुधवार की शाम करीब पांच बजे मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि शीला के घर से काफी बदबू आ रही है। सूचना पर सुभाष नगर चौकी इंचार्ज सुभाष यादव पुलिस कर्मियों को लेकर पहुंचे। वृद्धा के पुत्रों के नंबर हासिल कर उन्हें सूचना देकर बुलाया।

Posted By: Inextlive