सोरांव में मिले अज्ञात युवक के शव की हुई पहचान

जानसेनगंज में दवा की दुकान पर करता था काम

PRAYAGRAJ: नवरतन महाविद्यालय के पीछे हत्या कर फेंका गया शव राजेश धुरिया (22) का था. मंगलवार को उसके शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पहचाना. पोस्टमार्टम में उसके शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई घाव मिले हैं. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

दारागंज में रहता था किराए पर

घूरपुर एरिया के दलवाबारी निवासी राजेश पुत्र शशिकांत धुरिया प्रयागघाट रेलवे स्टेशन पानी टंकी के पास किराए के कमरे में रहता था. वह जानसेनगंज स्थित एक दवा की दुकान में काम करता था. सोमवार से वह लापता था. परिजनों से उसकी कोई बात नहीं हुई तो वे पुलिस को खबर दिए. इस बीच नवरनत महाविद्यालय के पीछे एक युवक का शव मिला. उसके बदन पर धारदार हथियार से वार किए गए थे. हत्या कर यहां शव फेंके जाने की बात सामने आई थी. अज्ञात में शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे शशिकांत ने उसकी पहचान बेटे राजेश के रूप में की.

Posted By: Vijay Pandey