- द्वारिकापुरी कॉलोनी के पास रोहिन नदी में मिली बॉडी

- नौ नवंबर से लापता चल रहे थे उस्का में तैनात लेखपाल

GORAKHPUR: सिद्धार्थनगर के उस्का जिले में तैनात लेखपाल दुर्गेश अस्थाना की डेडबॉडी रोहिन नदी में मिली। बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे द्वारिकापुरी कॉलोनी के पास डेडबॉडी देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। नदी में डेडबॉडी मिलने की सूचना पर गोरखनाथ और चिलुआताल थानों की पुलिस पहुंची। करीब दो घंटे तक डेडबॉडी को रखकर पुलिस अपने सीमा क्षेत्र की पंचायत में जुटी रही। बाद में चिलुआताल पुलिस ने कानूनी औपचारिकता पूरी करके डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

गला दबाकर नदी में फेंकने की आशंका
उरुवा एरिया के मूल निवासी लेखपाल दुर्गेश कुमार ने राप्ती नगर में घर बनवाया है। नौ नवंबर की शाम करीब छह बजे ड्यूटी से घर पहुंचे। किसी का फोन आने पर मानीराम जाने की बात कहकर घर से निकल गए। भाई करुणेश ने बाइक से उनको बरगदवां चौराहे पर पहुंचाया। लेकिन देर रात तक लेखपाल के घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। कोई जानकारी न मिलने पर परिजन परेशान हो गए। परिजनों ने मामले की जानकारी शाहपुर पुलिस को दी। गुमशुदगी दर्ज करके पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बुधवार सुबह डेडबॉडी मिलने पर लेखपाल की पहचान हुई। लेखपाल के बैग में कुछ कागज और रेलवे लाइन के पत्थर पड़े हुए थे। पर्स में आईकार्ड, आधार कार्ड, पांच फोटो सहित कई कागजात मिले। डेडबॉडी देखने से ऐसा लग रहा था कि हत्या करने के बाद डेडबॉडी को पानी में फेंका गया है। आंख और जीभ बाहर निकलने से गला दबाने की आशंका जताई जा रही है।

इसी साल हुई थी शादी
डेडबॉडी मिलने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। 27 अप्रैल 2018 को लेखपाल की शादी हुई थी। 28 नवंबर को उसकी पत्‌नी की विदाई होने वाली थी। लेखपाल के मर्डर को लेकर परिजन कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि किसी तरह के रंजिश की जानकारी उनको नहीं है। मोबाइल नंबर के आधार पर लेखपाल को कॉल करने वाले के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है। कई दिन पुरानी डेडबॉडी होने की वजह से चोट के कोई अन्य निशान नहीं नजर आ रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि नौ नवंबर को ही लेखपाल की हत्या मानीराम में करके शव को नदी में फेंक दिया गया। हालांकि बिना पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के सामने आए पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने से बच रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है।

इस मामले में शाहपुर में गुमशुदगी दर्ज थी। लेखपाल की डेडबॉडी काफी पुरानी हो चुकी थी। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ सकेगी। गोरखनाथ पुलिस इस मामले की जांच करेगी।

- रोहित सिंह सजवाण, एसपी नॉर्थ

Posted By: Inextlive