We will have the best players and this league will be a huge success.


दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोचों में शुमार और दिल्ली विजार्डस टीम के कोच, हालैंड के 57 वर्षीय ओल्टमेंस ने कहा ,‘‘ यह एक गंभीर मसला है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि हालैंड और बाकी देशों में भी खिलाड़ी पशोपेश में हैं। अधिकारियों से बात चल रही है और उम्मीद है कि जल्द ही मामला सुलझ जाएगा। यह लीग कामयाब होगी.’’ एफआईएच ने निम्बस र्स्पोटस और भारतीय हाकी महासंघ की दस करोड़ रूपए ईनामी राशि की लीग को ‘अनधिकृत’ करार देते हुए खिलाडिय़ों को इससे परे रहने की ताकीद की है। ऐसा नहीं करने की दशा में खिलाडिय़ों पर प्रतिबंध लगाने की भी धमकी दी गई है। हालैंड की 1990 विश्व कप विजेता महिला टीम , 1996 अटलांटा ओलंपिक और 1998 विश्व कप चैम्पियन पुरूष टीम के कोच रहे ओल्टमेंस ने कहा कि लीग में उनकी टीम भी इस समस्या से जूझ रही है।
 उन्होंने कहा ,‘‘ दिल्ली की टीम के कप्तान अर्जेंटीना के लुकास विला भी राष्ट्रीय टीम के सदस्य हैं जिन्हें निलंबन के खतरे से जूझना पड़ रहा है। उनके अलावा शकील अब्बासी को भी पाकिस्तान हाकी महासंघ ने निलंबन की धमकी दी है। मुझे हालांकि उम्मीद है कि एशियाई खिलाड़ी लीग का अहम हिस्सा होंगे.’’


लीग को भारतीय हाकी के लिए वरदान बताते हुए ओल्टमेंस ने इस बात को भी खारिज किया कि इससे भारतीय टीम की ओलंपिक क्वालीफायर की तैयारी पर असर पड़ेगा। विश्व सीरिज हाकी 17 दिसंबर से 22 जनवरी तक खेली जानी है जबकि ओलंपिक क्वालीफायर दिल्ली में 15 से 26 फरवरी तक होने हैं.  ओल्टमेंस ने कहा ,‘‘ इस लीग के जरिए भारतीय खिलाडिय़ों को बेहद कम समय के भीतर शीर्ष स्तर की हाकी खेलने का मौका मिलेगा। इससे तो ओलंपिक क्वालीफायर के लिए खिलाडिय़ों को फायदा ही होगा चूंकि वे मैच फिट और फार्म में रहेंगे। यह तो भारतीय हाकी के लिए वरदान है और खोया गौरव हासिल करने की दिशा में मजबूती से उठाया गया कदम भी साबित होगी.’’  भारत की राष्ट्रीय टीम के कोच के पद की दौड़ में रहे ओल्टमेंस भले ही आस्ट्रेलिया के माइकल नोब्स से पिछड़ गए हों लेकिन इस लीग को वे भारतीय खिलाडिय़ों से जुडऩे का बेहतरीन मंच मानते हैं।

 उन्होंने कहा ,‘‘राष्ट्रीय टीम का कोच होना अलग अनुभव होता है लेकिन मेरा मानना है कि भारत में हाकी की अपार संभावना है और यह लीग प्रतिभाशाली भारतीय हाकी खिलाडिय़ों से जुडऩे का मंच भी है। मेरे लिए यह अच्छा अनुभव होगा। यह कठिन टूर्नामेंट है और चुनौतीपूर्ण भी। मुझे यकीन है कि दिल्ली की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.’’  ओल्टमेंस 12 दिसंबर को भारत लौटकर टीम से जुड़ेंगे।

Posted By: Inextlive