हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल 2' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग एंट्री ली है। फिल्म ने ओपनिंग डे से ही अच्छे कलेक्शन की शुरुआत कर दी है। इससे पहले पहली फिल्म ने भी काफी धमाल मचाया था और अब 'डेडपूल 2' की बारी आई है। चलिए जानते हैं 18 मई को रिलीज होने के बाद से फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है। जानें कमाई के मामले में फिल्म के अच्छे प्रदर्शन के पीछे क्या वजह हैं।

डेडपूल 2 का ओपनिंग डे कलेक्शन
कानपुर। डेडपूल 2 के भारत में रिलीज होने से पहले ही इसके काफी चर्चे हो रहे थे। सुपरहीरो को बडे़ पर्दे पर देखने के लिए लोग इंतजार नहीं कर पा रहे थे। इसलिए फिल्म की ऑनलाइन टिकट बुकिंग रिलीज के 5 दिन पहले से ही शुरू कर दी गई थी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक डेडपूल 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए कमाई की शुरुआत की है। ओपनिंग डे पर शानदार बिजनेस करने वाली फिल्म 2018 की चौथी सबसे बडी़ फिल्म बन गई। सिर्फ भारतीय फिल्मों में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी डेडपूल 2 कमाई के मामले में इस साल चौथे नंबर पर है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक रिलीज के दिन यानी की 18 मई को ही फिल्म ने 11.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला था। ये कमाई फिल्म ने चार भाषाओं में की हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु।

#Deadpool2 takes an EXCELLENT START... FOURTH BIGGEST Day 1 - 2018 [Hindi + Hollywood filmsz to multiply on Sat and Sun... Fri ₹ 11.25 cr NettBOC. India biz... Note: English + Hindi + Tamil + Telugu.

— taran adarsh (@taran_adarsh) May 19, 2018


इन चार बडी़ वजहों से फिल्म हुई हिट
डेडपूल 2 की स्क्रीनिंग के दिन ही ये बात काफी हद तक साफ हो गई थी कि फिल्म हिट साबित होने वाली है। फिल्म में रणवीर सिंह ने अपनी आवाज दी है। सुपरहीरो डेडपूल का फिल्मी केरेक्टर और रणवीर सिंह की आवाज एक दूसरे के साथ फिट बैठ रही है। फिल्म में ये बात लोगों को काफी पसंद भी आ रही है। इसके अलावा फिल्म में काफी अच्छे एक्शन सीन भी हैं जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। फिल्म के हिंदी वजर्न में आम बोलचाल की भाषा का इस्तेमाल हुआ है। रणवीर सिंह की आवाज के साथ डेडपूल के कारनामें देख कर रणवीर की अटपटी हरकतें याद कर हंसी आ सकती है। बता दें कि फिल्म को अडल्ट सर्टिफिकेट मिला है फिर भी पहले ही दिन डेडपूल ने 11.25 करोड़ के कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर धावा बोल दिया है।

Hollywood films are strengthening and cementing their reach in India... #Deadpool2 has an Adults certification, yet the opening day is in double digits [all versionsn, Hollywood event films/popular franchises are massive crowd pullers.

— taran adarsh (@taran_adarsh) May 19, 2018


अडल्ट सर्टिफिकेशन पर भी धमाकेदार ओपनिंग
डेडपूल 2 एक सुपरहीरो पर बेस्ड स्टोरी है पर इंडियन ऑडियंस को फिल्म से सबसे अधिक अगर कोई चीज जोड़ती है तो वो है रणवीर सिंह की सुपरहीरो वॉयस। तरण के अनुसार हॉलीवुड फिल्में इंडिया में धीरे-धीरे अपना पांव मजबूती से पसार रही हैं। इसका बड़ी उदाहरण है डेडपूल 2, फिल्म को अडल्ड सर्टिफिकेट दिया गया है। इसके बावजूद फिल्म को देखने इतनी ऑडियंस पहुंची और पिक्चर ने धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से रिलीज डे की शुरुआत की। इंडिया में इस तरह की हॉलीवुड फिल्मों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है।

Movie Review Deadpool 2 : रणवीर सिंह की आवाज थियेटर जाने पर करेगी मजबूर, ये रहा रिव्यू

हफ्ते भर में आलिया की 'राजी' ने की ताबड़तोड़ कमाई, ग्रैंड ओपनिंग के साथ 'डेडपूल 2' की बारी आई

 

 

Posted By: Vandana Sharma