Jamshedpur: नए साल को यादगार बनाने के लिए कई लोग सेलिब्रेशन के लिए देश-विदेश के फेमस टूरिस्ट प्लेसेज का रुख करते हैं लेकिन इस बार ऐसी किसी प्लानिंग पर ब्रेक लगती दिखाई दे रही है. साल भर महंगाई की मार और डॉलर के चढ़ते भाव की वजह से बड़ी संख्या में लोग डोमेस्टिक या फॉरेन टूर के प्लान को नजरअंदाज करना ही जरूरी समझ रहे हैं.

नहीं हो रही बाहर जाने की तैयारी
कदमा के रहने वाले विशाल न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए पिछले चार सालों से अपनी वाइफ प्रियंका और बेटे के साथ किसी न किसी टूरिस्ट प्लेस पर जाते रहे हैं। लास्ट इयर भी केरला में न्यू इयर सेलिब्रेट किया था। पर इस बार विशाल ने घर पर रहकर ही सेलिब्रेट करने का मन बनाया है। ये डिसीजन लेने वाले विशाल अकेले नहीं हैं। हर साल न्यू इयर के मौके पर बाहर जाने वाले कई लोगों ने इस बार ये प्लान कैंसल कर दिया है। इस डिसीजन की यूं तो कई वजहें हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह है महंगाई।

महंगाई ने तोड़ी कमर
पिछले एक साल में महंगाई ने लोगों को कुछ इस कदर रुलाया है कि लोग एक-एक रुपए की कीमत समझ आने लगी है। बारीडीह के संतोष अग्रवाल ने बताया कि ऐसे समय में जब आलू, प्याज तक लोगों को रुला रहे हैं। वहां न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए कही बाहर जाने के लिए कम से कम दस से पंद्रह हजार रुपए खर्च करना बेहद महंगा सौदा लग रहा है। एक प्राइवेट फर्म में जॉब करने वाले मोहित ने बताया कि हर साल इस समय के लिए पैसे सेव करते हैं, लेकिन इस बार साल भर मार्केट की हालत कुछ ऐसी रही कि सेविंग तो दूर खर्च पूरा करना मुश्किल हो गया, ऐसे में न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए कहीं बाहर जाने की बात सोची भी नहीं जा सकती।
'न्यू ईयर के मौके पर इस बार कई लोग बाहर जाने के प्लान को कैंसल कर रहे है। पिछले साल के कंपैरिजन में इस बार मार्केट करीब 30 परसेंट तक कम हुआ है.'
-विकास गोलचा, फ्रेंचाइजी ओनर, कॉक्स एंड किंग्स
'नए साल के मौके पर मैं हर साल घूमने के लिए कहीं बाहर जाता था, लेकिन इस साल महंगाई का हाल कुछ ऐसा रहा है की सेलिब्रेशन पर इतने पैसे खर्च करने की स्थिति में नहीं हूं.'
-विशाल, कदमा
'न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए साल भर पैसे जमा करते थे, लेकिन इस बार खर्च पूरा करना भी मुश्किल हो गया। ऐसे में बाहर जाने की प्लानिंग करना मुश्किल है.'
-मोहित कुमार, साकची

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in

Posted By: Inextlive