Meerut. आजकल कातिल कत्ल करने के बाद बॉडी को वारदात की जगह से दूर ले जाकर फेंक रहे हैं ताकि कातिलों का सुराग ना लग सके. पुलिस भी अज्ञात में पंचनामा भरती है और पीएम कराकर बॉडी को डिस्पोज कर देती है. आगे की प्रक्रिया से बचने के लिए वह दूसरे थानों में मृतक की फोटो भी भिजवाने की जहमत नहीं उठाती. ऐसे में मरने वाले की पहचान थाने और मोर्चरी तक ही दबकर रह जाती है जिनकी पहचान हो जाती है वे किस्मत वाले होते हैं. उनका अंतिम संस्कार सही से हो जाता है. ऐसी ना जाने कितनी बॉडीज बाहरी इलाकों में मिली हैं. जिनका आजतक कुछ पता नहीं चल पाया.


ये मिली बॉडीकंकरखेड़ा इलाके में हाइवे पर किसान महिला डिग्री कॉलेज के पास नंगलाताशी रोड पर आते-जाते लोगों ने एक प्लास्टिक का बोरा पड़ा देखा। इस बोरे में से बदबू आ रही थी। मानो किसी की बॉडी इस बोरे में थी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंची और बोरा खोलकर देखा तो उसमें एक युवक की बॉडी थी। जिसको तोड़-मरोड़कर बोरे में डाला गया था। इसके गले पर एक कपड़ा बंधा था। जिससे उसकी गला घोटकर हत्या की गई थी।नहीं हुई शिनाख्त
पुलिस के अनुसार अभी बॉडी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बॉडी को पीएम के लिए भेज दिंया गया है। इसके गले पर निशान थे। इसका गला घोटा गया और फिर इसको यहां लाकर फेंक दिया गया। आसपास शिनाख्त की कोशिश भी की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। बॉडी एक दो दिन पुरानी लग रही थी। जिसमें से बदबू आ रही थी। एसओ महावीर के अनुसार बॉडी की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। देखने से लगता है कि यह बॉडी कहीं दूसरी जगह से लाकर फेंकी गई है। अज्ञात में केस दर्ज किया गया है।आजतक पता नहीं चला


6 जनवरी को दौराला एरिया में रहने वाले बलबीर के सुरानी गांव वाली रोड पर ईख के खेत के पास एक युवक की बॉडी खून से लथपथ पड़ी हुई मिली थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। मौके पर इंस्पेक्टर दौराला और सीओ दोनों पहुंचे थे। मृतक की छानबीन की गई, लेकिन उसका कुछ अतापता नहीं चल सका। मृतक के सिर में और कमर में चार गोलियां लगी हुई थीं।मुंडाली में मिली थी बॉडीपिछले साल मुंडाली में भी एक युवती की बॉडी मिली थी। जिसकी हत्या करके उसको खेतों के पास फेंका गया था। उस युवती ने ट्रेक शूट पहना हुआ था। जैसे वह एक्सरसाइज करती हो। स्टूडेंट भी लग रही थी। बॉडी का पीएम हो गया, डिस्पोजल भी हो गया। लेकिन आजतक उसके बारे में पता नहीं चल पाया। इसमें भी पुलिस का कहना था कि कत्ल कहीं ओर हुआ और बॉडी यहां फेंकी गई।गर्दन कटी लाशखरखौदा में पिछले साल ही एक बॉडी मिली थी। जिसका धड़ अलग और सिर अलग मिला था। इस बॉडी के बारे में भी आजतक कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई। ना मरने वाले का पता चला और ना ही कातिल का। बॉडी का पीएम होने के बाद उसको डिस्पोज भी कर दिया गया। केस में आजतक कोई कुछ नहीं कर पाया।

"पकड़े जाने के डर से लोग कत्ल दूसरी जगह करते हैं और बॉडी को दूसरी जगह ले जाकर फेंक देते हैं। कई केस में पुलिस कातिलों तक पहुंच जाती है और कुछ केस में सुराग नहीं लगता। लेकिन अब सभी केसेज में काम हो रहा है। कातिलों तक पहुंचने की पूरी कोशिश रहती है। - के। सत्यनारायण, डीआईजी"

Posted By: Inextlive