देहरादून: हरिद्वार फॉरेस्ट डिविजन में रेलवे ट्रैक को पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आकर हुई दो हाथियों की मौत के मामले की विभागीय जांच शुरू हो गई है. जांच अधिकारी चीफ फॉरेस्ट कंजर्वेटर जीएस पांडे ने हादसे के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी मंथन किया जा रहा है.

सैटरडे को ट्रेन से कटे थे दो हाथी

सैटरडे को ट्रेन की चपेट में आने दो 20 व 25 वर्ष के दो नर हाथियों की मौत के बाद से रेलवे ट्रैक पर हाथियों की सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं. इस हादसे के बाद सैटरडे को वन विभाग के मुखिया चीफ ऑफ द फॉरेस्ट जयराज ने सीएफसी (गढ़वाल) जीएस पांडे को मामले की जांच के आदेश दिए थे. सीएफसी ने जांच शुरू करते हुए घटना के संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों से जानकारी ली. इस दौरान हाथियों की सुरक्षा को लेकर मंथन भी किया गया. रेलवे अधिकारियों से भी इस संबंध में वार्ता की जा रही है. जांच रिपोर्ट के साथ रेलवे ट्रैक के आसपास हाथियों की सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार कर फॉरेस्ट हेडक्वार्टर को भेजा जाएगा.

Posted By: Ravi Pal