प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुके डेक्कन चार्जर्स आईपीएल के लीग मैच में कल किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत दर्ज करके सम्मान बचाने के इरादे से उतरेंगे.


डेक्कन ने अभी तक 11 में से सिर्फ दो मैच जीते हैं। टीम प्वाइंट टेबिल में सिर्फ पांच अंक के साथ सबसे नीचे है। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ डेक्कन के बल्लेबाजों ने अच्छा परफार्म किया लेकिन बोलर्स ने अपना रोल ठीक से प्ले नहीं किया। एबी डिविलियर्स की करिज्मैटिक बैटिंग के दम पर बेंगलूर ने वह मैच जीत लिया।इस मैच में डेक्कन पर एक्सट्रा प्रेशर होगा क्योंकि हैदराबाद में वे इस सीजन में फर्स्ट टाइम खेल रहे हैं। पिछले पांच मैचों में कैमरून व्हाइट ने डेक्कन के लिए तीन हॉफ सेंचुरी लगायी हैं.  शिखर धवन, कप्तान कुमार संगकारा और डेनियल हैरिस ने भी रन जोड़े हैं। लेकिन बोलिंग में डेल स्टेन को छोडक़र सभी ने निराश किया। लोकल बोलर वीर प्रताप सिंह, ए आशीष रेड्डी और आनंद राजन से स्टेन को सर्पोट नहीं मिल सका। स्पिन में अमित मिश्रा ने निराश किया।
दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब अभी भी नाकआउट राउंड में पहुंच सकती है.  उसने 11 मैचों में 10 प्वाइंट जुटाए हैं।

Posted By: Inextlive