- एक मिनट में 70 फोर ¨फगर पुशअप मारकर गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

- टिहरी पीडब्ल्यूडी में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात है डोईवाला, चांदमारी निवासी दीपक शर्मा

नई टिहरी: पीडब्ल्यूडी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत दीपक शर्मा ने एक मिनट में 70 फोर ¨फगर पुशअप लगाकर गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। उन्होंने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की। शुक्रवार को मोलधार स्थित जिम में शहरवासियों ने दीपक को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।

पहला प्रयास रहा था विफल

देहरादून जिले के डोईवाला ब्लॉक के ग्राम चांदमारी निवासी दीपक शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा ने बीती एक अप्रैल को बौराड़ी स्थित एक जिम में यह रिकॉर्ड बनाकर उसके वीडियो गिनीज बुक को भेजे थे। इसके बाद गिनीज बुक की ओर से दीपक को मेल के जरिए रिकॉर्ड दर्ज किए जाने की जानकारी दी गई। 29-वर्षीय दीपक ने बताया कि उनके पिता ओमप्रकाश शर्मा डोईवाला में एक प्राइवेट स्कूल में चौकीदार हैं और वह खुद पीडब्ल्यूडी नई टिहरी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। इस सफलता के लिए वह पिछले एक साल से मेहनत कर रहे थे। बताया कि इससे पहले उन्होंने 31 दिसंबर 2017 को फोर ¨फगर पुशअप में रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया था, लेकिन तब सफलता नहीं मिल पाई। दूसरा प्रयास उन्होंने एक अप्रैल 2018 को किया और सफल रहे। बताया कि वह हर सुबह पांच किमी की दौड़ लगाने के साथ ही एक हजार पुशअप लगाते हैं। अब उनका लक्ष्य एक घंटे में नकल (मुट्ठी बंद कर) पुशअप का विश्व रिकॉर्ड बनाने का है।

Posted By: Inextlive