भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी पोलैंड में चल रहे तीरंदाजी वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल के लिए भिड़ेंगीं. सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद अगर अब दीपिका अलगे मुकाबले में जीतती हैं तो उनके हाथ ब्रॉन्ज मेडल आएगा.

रूस की तातियाना से होगी भिडंत
दीपिका कुमारी को सेमीफाइनल मुकाबले में चाइना की तीरंदाज जिंग झू ने हराया. हालांकि दीपिका को हराने के लिए चाइनीज तीरंदाज को काफी पसीना बहाना पड़ा. झू ने उन्हें 6-5 से हराया. अब ब्रॉन्ज मेडल क लिए दीपिका की भिड़ंत रूस की तातियाना सेगिना से होगा.
निराशाजनक रहा दीपिका का प्रदर्शन
इस हार से दीपिका की पांच से सात सितंबर को लुसाने में होने वाली सेशन के लास्ट टूर्नामेंट में जगह बनाने की उम्मीद को झटका भी लग सकता है. महिला कम्पाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में पुरूवाशा शेंडे को क्वार्टरफाइनल में कोलंबिया की सारा लोपेज से 141 . 143 से हार मिली जबकि दूसरा कोई भारतीय तीरंदाज अंतिम आठ में जगह नहीं बना सका. दीपिका को वर्ल्ड कप में तीन बार सिल्वर मेडल मिल चुका है. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स स् आर्चरी को हटाए जाने से दीपिका इसमें भी पार्टिसिपेट नहीं कर सकीं.

Hindi News from Sports News Desk

 

 

Posted By: Shweta Mishra