अपनी आने वाली अगली फ‍िल्‍म के लिए दीपिका पादुकोण निकल पड़ी हैं फ‍िर कुछ नया सीखने के लिए. इस बार वो अपनी फ‍िल्‍म 'पीकू' के लिए बंगाली भाषा सीख रही हैं. इसको लेकर निर्देशक शूजित सरकार के साथ दीपिका वर्कशॉप भी कर रही हैं. इतना ही नहीं उनकी इन क्‍लासेस में मदद कर रही हैं मौसमी चटर्जी.

इससे पहले भी हो चुके हैं ऐसे एक्सपीरियंस
इससे पहले भी दीपिका अपनी फिल्मों के लिए अलग-अलग भाषाएं सीख चुकी हैं. इस बारे में दीपिका कहती हैं कि उन्होंने 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए तमिल, 'राम लीला' के लिए गुजराती, फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए मराठी और 'फाइंडिंग फैनी' में कोंकणी भाषा सीखी थी. वहीं अब फिल्म 'पीकू' में अपने बंगाली बाला के किरदार को जीवंत रूप देने के लिए वह बंगाली भाषा भी सीख रही हैं. इतना ही नहीं लैंग्वेज सीखने की अपनी क्लासेस को वह एक्स्ट्रा टाइम भी दे रही हैं.
क्या कहना है दीपिका का बंगाली भाषा के लिए
दीपिका कहती हैं कि बंगाली सच में बहुत ही प्यारी और विनम्र भाषा है. अलग-अलग भाषाओं को सीखने के एक्सपीरियंस को लेकर उनका कहना है कि इतनी सारी अलग-अलग भाषाओं को सीखने का अपना अलग ही मजा है. इसे सीखने का अनुभव भी बेहद अलग है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma