दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी डिप्रेशन की बीमारी से उभरने के बारे में बता रही हैं। साथ ही वह लोगों से #NotAshamed यूज कर अपनी कहानी शेयर करने की अपील कर रही हैं।

 

नई दिल्ली। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कॉफी विद करण के सीजन 6 में आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीर भी शेयर की थी। अब दीपिका ने अपने अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह लोगों से अपनी डिप्रेशन की कहानी शेयर करने की अपील कर रही हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। अभिनेत्री अपने इस वीडियो में बता रही हैं कि 2014 में मैं डिप्रेशन का शिकार हो गई थी और मैंने इसका इलाज करवाया था। भारत में 90 प्रतिशत लोग इसका इलाज नहीं करवाते हैं। दीपिका लोगों से अपील कर रही हैं कि जो भी इस तरह की किसी भी समस्या से गुजरे हैं, #NotAshamed यूज कर अपनी कहानी शेयर करें।  

 

View this post on Instagram

90% of India’s population is unaware of what they’re experiencing mentally & emotionally.There are others who refuse to seek help due to the stigma attached to mental illnesses.In 2014,i shared my story.Today I urge you to share yours too using the hashtag #NotAshamed @tlllfoundation

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Oct 10, 2018 at 2:04am PDT

दीपिका एसिड सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में आएंगी नजर

दीपिका ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया था कि वह एसिड सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी में नजर आने वाली हैं। दीपिका इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करने वाली हैं। इस फिल्म को राजी की डायरेक्टर मेघना गुलजार डायरेक्ट करेंगी। बता दें कि 2005 में लक्ष्मी अग्रवाल दिल्ली में बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहीं थीं  उस  वक्त उन पर एसिड अटैक हो गया था। उस वक्त वह महज 15 साल की थीं। दीपिका फिल्म की कहानी से काफी प्रभावित हुईं थीं। 

Posted By: Swati Pandey