Fashion gurus' experiment with saree has revived its traditional look. Combo of splashing colours with western draping style is new blend in trend.


Halter neck  ब्लाउज के साथ उल्टा पल्लू साड़ी ड्रेप करने का स्टाइल भी पुराना हो गया. अब तैयार हो जाइए Saree draping में रैडिकल चेंजेज के लिए. कुछ स्टाइल्स की झलक ये रही: •साड़ी ड्रेपिंग को हैसल फ्री बनाने के लिए डिजाइनर्स ने तैयार की है रेडी टु वियर साड़ी. इसे इज सीजन के सेलेबल वियर्स में से एक माना जा रही हैं.•सिंपल एंड सोबर का फंडा काम नहीं आने वाला है. ये वक्त है डेडली ड्रेप्स एंड स्टाइल्स का.•Designer प्रिडिक्ट करते हैं कि पेस्टल और डिजाइनर दोनों तरह के शेड्स फैशनेबल रहेंगे. गोल्ड, सिल्वर, सॉफ्ट पिंक, पेल ग्रीन, मेलो यलो और पीच टोंस इन हैं. 1.Pyjama sarees
Lakme fashion week 2009 ने देखा साड़ी और पैजामा का कॉम्बो जिसे तैयार किया डिजाइनर अनामिका खन्ना ने. साड़ी वियरिंग की इस नई टेक्नीक में पेटीकोट को पैजामा से रिप्लेस कर दिया. नो डाउट्स प्लीज. दिखने में ये काफी रिफ्रेशिंग लगी.2.When saree wooed bikiniDesigner वेंडेल रॉड्रिक्स के इस रॉकिंग एक्सपेरिमेंट में रैम्प वॉक किया सुपरमॉडल जेसी रंधावा ने. काव्र्ड फिगर को इम्फेसाइज करती इस bikni style साड़ी पर वेंडेल ने कमेंट किया- They are extremely comfortable and designed to stay in place no matter what.3.Jersey saree


वेंडेल रॉड्रिक्स की ये क्रिएशन नजर आई Lakme fashion week 2009 में. जर्सी स्टाइल की इस साड़ी में बिल्ट इन चोली है और इसका पल्लू halter neck और किमोनो स्लीव पल्लू का कॉम्बो है.4.Jeans and sareeJeans और saree से डिजाइनर निदा महमूद पहले भी एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं. बीते में उनकी बॉलीवुड इन्स्पायर्ड साड़ी एक नए फॉर्म में नजर आई. इनीशियल राउंड्स के बिना इसे सीधे प्लेट्स डालकर जींस पर ड्रेप किया गया. हां, निदा के अकॉर्डिंग इस साड़ी को सही accessories के साथ कैरी करना भी उतना ही इम्पॉर्टेंट है.5.Chotu sareeTraditional saree से करीब छह इंच छोटी ये साड़ी क्रिएशन हैं डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की. ट्रेडिशनल लेडीज इनसे एक्सपेरिमेंट करना चाहें या नहीं, ये यंगस्टर्स के एटिट्यूड को काफी सूट करती हैं.

Playing it safe is no longer trendy when it comes to saree draping. Fashion gurus are now splashing colours, combining it with western styles and creating new looks for you. 2011 seems to have the potential to experiment with this traditional outfit.

Posted By: Surabhi Yadav