-विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह के साथ आज आएंगे 70 देशों के डेलीगेट्स, कुंभ मेला की तैयारियों से होंगे रूबरू

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: गंगा, यमुना व अदृश्य सरस्वती के पावन संगम तट पर कुंभ मेला की तैयारियां देखने के लिए शनिवार को पहुंच रहे डेलीगेट्स का वेलकम करने को प्रयागराज तैयार हो चुका है। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह के साथ एयर इंडिया के विशेष विमान से 70 देशों के राजनयिक सहित कुल डेढ़ सौ प्रतिनिधियों को लेकर बम्हरौली पहुंचेंगे। इन सभी का मेला प्राधिकरण द्वारा बम्हरौली से लेकर किला घाट के पास बनाए गए वीवीआईपी घाट और अरैल की ओर बनाए गए दूसरे वीवीआईपी घाट पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तथ्य

-25 लाख रुपए की लागत से किला घाट के समीप दो एकड़ परिसर में वीवीआईपी परिसर तैयार किया गया है।

15 लाख की लागत से अरैल स्थित दूसरे वीवीआईपी घाट को तैयार कराया गया है।

06 वोल्वो बसों से बम्हरौली एयरपोर्ट से राजनयिकों को किला घाट के समीप बनाए गए वीवीआईपी परिसर लाया जाएगा। जो बम्हरौली, धूमनगंज चौराहा, चौफटका, एकलव्य चौराहा, धोबी घाट, जीटी जवाहर से होकर परिसर में पहुंचेंगे।

48 सीटर बसों में विदेश विभाग के एक-एक अधिकारी मौजूद रहेंगे जो डेलीगेट्स के जाने वाले रूट पर जहां-जहां कार्य कराए जा रहे हैं उसकी जानकारी देंगे।

08 हजार बच्चों की झांकी रूट मार्ग पर एकलव्य चौराहे से लेकर बालसन चौराहे तक डेलीगेट्स का स्वागत करने मौजूद रहेगी।

40 प्रकार की पनीर की सब्जियां व लौंगलत्ता शामिल रहेगा लंच में। वीवीआईपी परिसर में राजनयिकों को शुद्ध सात्विक भोजन परोसा जाएगा। इसमें नान रोटी, मिस्सी रोटी आदि हैं।

12 से अधिक खानसामे शुद्ध सात्विक भोजन बनाने के लिए नई दिल्ली के होटल ताज से बुलाए गए हैं।

20 फीट ऊंचे पोल पर लगा है अरैल घाट पर देशों का झंडा, जिसे सभी राजनयिक फहराएंगे।

डेलीगेट्स में शामिल देश

अफगानिस्तान, अंगोला, अर्जेटीना, ऑस्ट्रिया, अजर बेजान, बांग्लादेश, भूटान, बोलीविया, बुरकीना फासो, बुरुंडी, कनाडा, कंबोडिया, कोस्टारिका, क्रोशिया, क्यूबा, जिबूती, डोमोनिकन रिपब्लिक, इजिप्ट, अल सल्वाडोर, इक्वॉटोरियल गुएना, इरिट्रिया, इथियोपिया, गेबॉन, गाम्बिया, जार्जिया, ग्रीस, गुएना, कोरिया-आरओ, किर्गिस्तान, इंडोनेशिया, इराक, लेस्थो, लीबिया, लीथुआनिया, लग्जमबर्ग, मैक्डोनिया, मेडागास्कर, मलावी, मलेशिया, माली, माल्टा, मॉरीशस, मेक्सिको, मोरक्को, नेपाल, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, नॉर्वे, फिलीस्तीन, परागुए, पोलैंड, पुर्तगाल, सेनेगल, सर्बिया, स्लोवाक रिपब्लिक, सोमालिया, साउथ अफ्रीका, सूडान, श्रीलंका, सूरीनाम, तंजानिया, ट्रिनिडाड एंड टोबैगो, ट्यूनीशिया, उक्रेन, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, उज्बेकिस्तान, वेनेजुएला, वियतनाम, जाम्बिया और जिम्बॉम्वे।

मिनट टू मिनट कार्यक्रम

9.20 बजे : बमरौली एयरपोर्ट पर आगमन और वहां पर 25 मिनट का स्टे।

9.45 बजे : बमरौली एयरपोर्ट से संगम की ओर प्रस्थान।

10.25 बजे : विजिट टु एग्जीबिशन ऑफ कुंभ व‌र्क्स।

11 बजे : प्रजेंटेशन ऑन मेकिंग आफ कुंभ।

11.30 बजे : डिपार्ट फार संगम नोज।

11.45 बजे : एराइव संगम नोज।

11.45 बजे : बोट राइड टू फ्लैग होस्टिंग एरिया, अरैल।

12 से 12.45 बजे : फ्लैग होस्टिंग सेरेमनी।

12.45 बजे : बोट राइड टू संगम नोज।

एक से दो बजे : लंच, वीवीआईपी घाट।

दो बजे से 2.45 बजे : विजिट हनुमान मंदिर, आईसीसी कंट्रोल रूम, पुलिस लाइन मेला व हास्पिटल।

2.45 बजे : डिपार्ट फॉर प्रयागराज एयरपोर्ट

3.30 बजे : एराइव प्रयागराज एयरपोर्ट

हेड आफ मिशंस के अन्तर्गत आने वाले राजनयिकों के खानपान से लेकर समारोह और स्वागत-सत्कार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी राजनयिक अपने-अपने देशों का झंडा फहराएंगे और उन्हें कुंभ के कार्यो की विस्तृत जानकारियां दी जाएगी।

-चंद्रपाल तिवारी, अपर मेलाधिकारी कुंभ मेला

Posted By: Inextlive