दिल्ली का इन दिनों बुरा हाल है। यहां फिलहाल वायु गुणवत्ता ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणी के बीच है। आज भी यहां वायु गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज हुर्इ है। जानें कैसे चेक होती है वायु गुणवत्ता...


नई दिल्ली (आईएएनएस/पीटीआई)।  देश की राजधानी दिल्ली में फिलहाल वायु गुणवत्ता में सुधार नही हो पा रहा है। यहां वायु गुणवत्ता ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणी के बीच बनी है। वायु गुणवत्ता यहां बीते दाे दिनों से  'बहुत खराब' स्तर पर है। केंद्र की वायु गुणवत्ता व मौसम पूवार्नुमान व अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 326 दर्ज हुआ है जो बहुत खराब श्रेणी में गिना जाता है।  बहुत खराब रहने की आशंका


वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, एक्यूआई 299 दर्ज हुआ जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। दिल्ली के 14 इलाकों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब और अन्य 14 में  खराब श्रेणी में दर्ज की गई। सफर के मुताबिक वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में ही रहने की आशंका है। ऐसे में आज वहीं आज यहां तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री नीचे है।  ऐसे चेक होती है वायु गुणवत्ता

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार यहां अधिकतम 26 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है। बता दें कि 0 और 50 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स को अच्छा माना जाता है। इसके बाद 51 और 100 के बीच इसे संतोषजनक व 101 और 200 के बीच मध्यम माना जाता है। वहीं 201 और 300 के बीच इसे खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच काफी गंभीर माना जाता है।

'बहुत खराब' हुई दिल्ली की हवा सांस लेना दूभर, हालात हो सकते हैं और गंभीर

Posted By: Shweta Mishra