5वीं सेंट्रल इंडिया जोनल सीनियर विमन बॉक्सिंग चैंपियनशिप दिल्ली ने जीती जबकि उत्तराखंड ने भी तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर टॉप थ्री में जगह बनाई.


आलिया बनी बेस्ट लूजरतीन दिन तक चली गल्र्स बॉक्सिंग में दिल्ली की गल्र्स 17 प्वाइंट के साथ चैंपियन रहीं, जबकि एमपी ने 3 गोल्ड और 2 सिल्वर जीतकर 15 प्वाइंट जोड़े। उत्तराखंड ने भी 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीतकर 15 प्वाइंट के साथ टॉप थ्री में जगह बनाई। उत्तराखंड की हेमंती नेगी ने बेस्ट बॉक्सर ऑफ चैंपियनशिप का टाइटल भी जीता। एमपी की आलिया खान को बेस्ट लूजर चुना गया, जबकि सविता रावत को अच्छी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट प्रोमिसिंग बॉक्सर का खिताब दिया गया।हेमंती ने द्दशद्यस्र कब्जाया


उत्तराखंड के लिए हेमंती ने यूपी की रुखसार को हराकर 48 केजी गोल्ड पर कब्जा जमाया। 60 केजी वेट कैटेगरी में उत्तराखंड की संगीता चांद ने दिल्ली की रेनू कुमारी को मात दी। 64 केजी वेट कैटेगरी में स्टेट की मंजरी नेगी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। लीला थापा ने 81 केजी फाइनल में स्टेट के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया।Delhi girls का जलवा

दिल्ली के लिए शबाना ने कविता को हराकर 51 केजी में गोल्ड पर कब्जा जमाया, जबकि रेनू कुमारी ने भी 60 केजी सिल्वर मेडल जीता। 57केजी वेट कैटेगरी में सविता रावत ने दिल्ली को सिल्वर मेडल दिलाया। हैवी वेट कैटेगरी में एमपी की अंकिता ने गोल्ड मेडल जीता। उत्तराखंड की नम्रता सेकेंड पोजीशन पर रही। अदर कैटेगरी में भी दिल्ली और एमपी में दबदबा रहा। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में चीफ गेस्ट डा आरएस टोलिया एक्स चीफ सेक्रेटरी ने विनर्स को मेडल प्रदान किया। इस दौरान स्टेट बॉक्सिंग एसोसिएशन के मुकर्जी निर्वाण, एसके अग्निहोत्री, डा। एससी नेगी, डीएसओ धर्मेद्र भट्ट और राकेश ममगांई मौजूद रहे

Posted By: Inextlive