उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ टकराव के मामले में हाल ही में सु्रपीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब दिल्ली सरकार काफी तेजी से यहां एक्टिव हो गर्इ है।

कोर्ट का फैसला आने के बाद ट्वीट भी किया
नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश की राजधानी उपराज्यपाल अनिल बैजल व दिल्ली सरकार के बीच अधिकारों को लेकर हो रही खीचतान काफी चर्चा में थी। ऐसे में हाल ही में सु्रपीम कोर्ट ने इस टकराव पर फैसला सुना दिया है। फैसला आने के बाद अब दिल्ली सरकार काफी तेजी से यहां एक्टिव हो गई है। उपराज्यपाल के साथ अधिकारों को लेकर विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनकी कोशिश है कि देश की राजधानी में अब विकास कार्यो में तेजी लाई जाए। खास बात तो यह यहां होने वाले विकास कार्यों पर वह खुद ही नजर रखेंगे और  निजी तौर पर औचक निरीक्षण भी करेंगे। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ट्वीट भी किया है।
कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई
सीएम ने ट्वीट में कहा कि अब अनधिकृत कॉलोनियों में सड़कों, नालियों, पानी और सीवर लगाने के कार्य तेजी से होंगे। मैं आज कुछ कॉलोनियों में इन कार्यो के निरीक्षण के लिए जा रहा हूं।बता दें कि बीती 4 जुलाई को उपराज्यपाल और केजरीवाल के बीच अधिकारों के विवाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि चुनी हुई सरकार की लोकतंत्र में अहम भूमिका है। इसलिए मंत्री-परिषद के पास फैसले लेने का अधिकार है। उपराज्यपाल के पास कोई स्वतंत्र अधिकार नहीं है। इसके साथ यह भी स्पष्ट किया कि हर मामले में एलजी की सहमति लेना जरूरी नहीं है। कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली सरकार बीते दिनों में लंबे समय से लंबित अब तक कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखा चुकी है।

सीएम केजरीवाल से मीटिंग के बाद LG बैजल ने ट्वीट कर दिया भरोसा, इन दो चीजों में रहेगा सपोर्ट

छठे दिन भी CM केजरीवाल का धरना जारी, रविवार को PM निवास घेरने की तैयारी

Posted By: Shweta Mishra