माइकल हसी के नाबाद 65 रन और मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी की बदौलत चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने गुरुवार को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को 86 रनों से मात दे दी. आईपीएल 2013 में अभी तक दिल्‍ली का खाता नहीं खुल सका है.


हसी का जादूमाइकल हसी ने 50 गेंदों पर 65 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान हसी ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान धोनी ने 23 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से तेज 44 रन बनाए. उन्हें उमेश यादव ने जीवन मेंडिस के हाथों कैच आउट करवाया. सुरेश रैना ने तीस रनों की सधी हुई पारी खेली और इरफान पठान की गेंद पर केदार जाधव के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे. मुरली विजय 18 रन बनाकर मर्केल की गेंद पर आउट हुए वहीं ब्रावो तीन रन बनाकर रन आउट हुए. चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 169 रन बनाए.मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी


170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई. ओपनर डेविड वार्नर सिर्फ एक रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. वहीं सहवाग भी सिर्फ 17 रन बनाकर शर्मा की गेंद पर हसी को कैच थमा बैठे. मोहित शर्मा की गेंदबाजी का कहर इसके बाद भी जारी रहा और उन्होंने मनप्रीत जुनेजा को एलबीडब्ल्यू बोल्ड कर दिया. जुनेजा ने दो रन बनाए.

इसके बाद भी दिल्ली को संभलने का मौका नहीं मिला और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. सिर्फ केदार जाधव 31 रन बनाकर कुछ देर क्रीज पर टिक सके. उन्हें मर्केल की गेंद पर ब्रावो ने कैच आउट किया. सुपरकिंग्स की ओर से आर अश्विन ने दो, रवीन्द्र जडेजा और क्रिस मॉरिस ने एक-एक विकेट लिया.  दिल्ली की पूरी टीम 17.3  ओवरों में 83 रन पर ढेर हो गई.

Posted By: Garima Shukla