पीएम नरेंद्र मोदी के सबसे महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट 'प्रधानमंत्री जनधन योजना' को सबसे ज्‍यादा सपोर्ट राजधानी दिल्‍ली से मिला है. खबरों की मानें तो दिल्‍ली देश का पहला ऐसा शहर बन गया जहां प्रत्‍येक व्‍यक्ति ने इस जनधन योजना के तहत अपना एकाउंट खुलावाया है.

31.63 लाख परिवारों ने खुलवाये खाते
आंकड़ो के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस योजना के तहत 31.63 लाख से ज्यादा परिवारों के बैंक एकाउंट खोले गये हैं. राजस्व विभाग के सचिव एसएन सहाय ने कहा, 'प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक एकाउंट खुलवाने में सबसे आगे दिल्ली वाल रहे. यहां पर करीब 31,63579 परिवारों के बैंक खाते खोले गये हैं.' इसके अलावा इस योजना से जुडकर सौ परसेंट लोगों के बैंक एकाउंट खुलते ही दिल्ली देश का पहला शहर बन गया है. हालांकि सरकार ने यह भी दावा किया है कि दिल्ली में आधार के तहत सौ फीसदी नामांकन भी पूरा हो चुका है.

10 करोड़ का लक्ष्य किया पूरा

आपको बताते चलें कि इस योजना के तहत सरकार ने 10 करोड़ खाते खोलने का लक्ष्य रखा था, जिसे पूरा कर लिया गया है. सरकार ने बैंकों के लिए यह लक्ष्य तय किया था. बैंकों को इसे प्राप्त करने की खातिर 26 जनवरी की समयसीमा तय दी गई थी. बैंकों ने एक महीने पहले ही इसे पा लिया. 26 दिसंबर तक स्कीम के तहत 10.08 करोड़ खाते खुल चुके थे. आधिकारिक बयान में बताया गया कि 22 दिसंबर तक बैंक 7.28 करोड़ रुपे कार्ड जारी कर चुके थे. पीएमजेडीवाई के मिशन डायरेक्टर व संयुक्त सचिव (एफआइ) अनुराग जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित बैंकों ने खातों की संख्या व रुपे कार्ड जारी करने के आंकड़ों में अंतर को 15 जनवरी, 2015 तक पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई.
पासबुक देने का काम पूरा
बैंकों से सभी खाताधारकों को पासबुक देने का काम पूरा करने को भी कहा गया है. बैठक में जीवन बीमा दावों के निपटान पर विस्तार से चर्चा हुई. इनके तेजी से निपटान पर विशेष जोर दिया गया. बैंकों व एलआइसी को दावा फॉर्म अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही एलआइसी को भी निर्देश मिले हैं कि इसे पूरा करने में किसी भी हालत में 30 दिन से अधिक का समय न लगे.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari