छात्रों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अब बेहद आसान हो जाएगा। हाल ही में दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि कॉलेजों में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मुहैया कराए जाएंगे।

नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली के काॅलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट के लिए एक खुशखबरी है। अब उन्हें लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ)  के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उनका लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से काॅलेज से मिल जाएगा। यह सुविधा हाल में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा दी गई है। खास बात तो यह है कि इसको लेकर दिल्ली सरकार ने कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और निदेशकों को लाइसेंस जारी करने की जिम्मेदारी दी है। ऐसे में अब स्टूडेंट को काफी राहत मिलेगी।
इस फैसले से एक आम आदमी को सुकून मिलेगा
इस संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि सरकार के इस फैसले से एक आम आदमी को सुकून मिलेगा। इसके अलावा  भ्रष्टचार पर भी लगाम लगेगी। वहीं दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस सुविधा को लेकर ट्वीट किया है।  उन्होंने कहा कि 'युवा हैं और दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं? आप जल्द ही अपने कॉलेज से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस ले सकते हैं।' लर्निंग लाइसेंस की वैधता छह महीने के लिए होगी। इससे दिल्ली के विभिन्न कॉलेजों, पॉलिटेक्निक और आईटीआई के लगभग दो लाख छात्रों को लाभ मिलेगा।

ड्राइविंग का होगा सेंस तभी मिलेगा लाइसेंस

झारखंड: ड्राइविंग स्कूल से लाइए सर्टिफिकेट, फिर मिलेगा डीएल?

 

Posted By: Shweta Mishra