जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने उनके बेटे की दस्तारबंदी रस्म पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा है कि यह उनका निजी कार्यक्रम है और इसकी कानूनी मान्यता की जरूरत नहीं है. फैसले के बाद अब बुखारी बेटे शाबान की दस्‍तारबंदी करा सकेंगे. इसके साथ ही कोर्ट ने मामले में वक्फ बोर्ड को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है कि उसने अब तक बुखारी परिवार के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की. कोर्ट ने कहा कि जामा मस्जिद में बुखारी परिवार लम्‍बे समय से रह रहा है इसलिए उन्हें इस वक्‍त हटाना जायज नहीं है. कोर्ट ने अब इस मामले की अगली सुनवाई 28 जनवरी निर्धारित की है. बता दें कि केंद्र सरकार और वक्‍फ बोर्ड ने बुखारी के इस आयोजन का विरोध किया था.


क्या है मामला
केन्द्र सरकार और दिल्ली वक्फ बोर्ड ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में दलील दी थी कि जामा मस्जिद के शाही इमाम के बेटे का उत्तराधिकारी के तौर पर नायब इमाम की ताजपोशी करना गैरकानूनी है. ताजपोशी समारोह 22 नवंबर को होना है. अदालत ने दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और इस बारे में आज अपना फैसला सुनाआ. गौरतलब है कि इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं बुलाने और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को न्यौता भेजने को लेकर शाही इमाम अहमद बुखारी पहले ही विवादों में हैं. दायर याचिकाओ में यह भी कहा गया था कि बुखारी ने अपने पद का गलत उपयोग कर रहे हैं और जामा मस्जिद के आसपास अराजकता भी फैला रखी है. यह भी कहा गया कि 2005 के हाई कोर्ट के ऑर्डर के खिलाफ जाकर बुखारी जामा मस्जिद के पास कई दुकानें चलवा रहे हैं.


बोर्ड ने एक्शन क्यों नहीं लिया


कल सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बोर्ड से पूछा की अगर जामा मस्जिद बोर्ड के अंडर में है तो बोर्ड ने इस मसले में अब तक कोई एक्शन क्यों नहीं लिया. इस पर वक्फ बोर्ड ने कोर्ट में कहा था कि इसके लिए एक बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निर्णय लिया जाएगा कि बुखारी के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाए. सरकार को रिप्रजेन्ट कर रहे अडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुझाव दिया था कि समारोह का आयोजन जामा मस्जिद के अलावा कहीं और किया जा सकता जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने 30 अक्टूबर को घोषणा की थी कि उनका 19 वर्षीय बेटा शाबान अगला शाही इमाम बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh