प्याज के बढ़े दामों को लेकर एक ओर जहां राजनीतिक दलों में एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ लगी है वहीं जनता भी परेशान है. इस मसले पर दाखिल जनहित याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को प्याज के बढ़े दाम नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है.


जनहित याचिका कर दी दायरप्याज के बढ़े दामों को लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. इस मामले में केंद्र की ओर से एडिशनल सॉलीसिटर जनरल राजीव मेहरा ने अदालत को आश्वासन दिया है कि सरकार प्याज के मूल्य पर काबू पाने के लिए पहले ही उचित कदम उठा रही है. दिल्ली सरकार की तरफ से स्टैंडिंग काउंसिल जुबेदा बेगम ने कहा कि कुछ दिन दिल्ली में प्याज के दाम साठ रुपये प्रति किलो चल रहे थे, लेकिन अब 45 रुपये प्रति किलो हो गए हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh