दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी के गवर्नमेंट अभी बनी भी नहीं है लेकिन अफसरों पर इसका खौफ अभी से दिखने लगा है.


घोटालों की जांचदिल्ली के नए सीएम बनने को तैयार आम आदमी पार्टी के लीडर अरविंद केजरीवाल का खौफ अभी से दिखने लगा है. करप्ट गवर्नमेंट ऑफिसर्स और कर्मचारियों की मानो अब शामत आने वाली है. आप की सरकार सभी घोटालों और मामलों की जांच कराएगी इसी डर से अफसरों के जरिए फाइलों को फाड़े जाने की खबर सामने आई है. स्टिंग ऑपरेशनटीवी न्यूज चैनल आज तक ने अपने एक स्टिंग के जरिए ये सनसनीखेज खुलासा किया है. स्टिंग ऑपरेशन में एक्स एजूकेशन मिनिस्टर रह चुके अरविंदर सिंह लवली के ओएसडी अपनी फाइलों के कागज फाड़ते नजर आए हैं. स्टिंग कर रहे रिपोर्टर ने जब फाइल फाड़ने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. शीला और पानी माफिया


स्टिंग में जल बोर्ड एक अफसर को यह कहते हुए दिखाया गया कि बोर्ड की मीटिंग में किस तरह करोड़ो-लाखों रुपए खर्च होते हैं. वहीं एक दूसरे अफसर ने एक्स सीएम शीला दीक्षित के पानी माफियाओं के साथ मिले होने की बात कही है. उसकी मानें तो पेयजल आपूर्ती का ठेका देने में करोडो़ रुपए का घोटाला हुआ है.एक कॉपी मौजूद है

आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचारियों के सामने अपना रवैया साफ कर दिया है. इस स्टिंग के बारे में शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल से भी पूछा गया. केजरीवाल ने कहा कि फाइलों को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी मुख्य सचिव की है. केजरीवाल ने कड़े शब्दों में बोला की अगर फाइलें फटी पाई गईं तो उससे रिलेटड ऑफिसरों को जवाब देना होगा. आप के विधायक और केबीनेट मंत्री के रूप में पद संभालने जा रहे मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उनको हर बात का पता है. मनीष ने स्टिंग की बात करते हुए ये दावा किया है कि फाड़ी गई फाइलों की कॉपी उनके पास मौजूद है. Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma