ध्वस्त कराए गए सराय द्वार की गजेटियर व इतिहास में भी है चर्चा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इंडियन नेशनल ट्रस्ट फार आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज ने खुल्दाबाद में पिछले दिनों ढहाए गए ऐतिहासिक मुगलकालीन सराय द्वार की जगह एक नया सराय द्वार बनवाने की मांग की है. कमिश्नर डॉ. आशीष कुमार गोयल को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि जिस मुगलकालीन द्वार को ढहाया गया, उसे इलाहाबाद का गेटवे सराय खुल्दाबाद द्वार कहा जाता था.

जहांगीर ने बनवाया था

समिति के कन्वीनर शंभू चोपड़ा ने कमिश्नर को दिए पत्र में कहा है कि इतिहास ग्रंथो के अनुसार खुल्दाबाद सराय के साथ-साथ खुल्दाबाद सराय का द्वार सम्राट जहांगीर के आदेश पर बनवाया गया था. इंडियन नेशनल ट्रस्ट फार आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज द्वारा गेटवे 'सराय खुल्दाबाद द्वार' का 2009 में डॉक्यूमेंटेशन कार्य किया गया था. इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट गजेटियर- 1909 सहित दर्जनों इतिहास ग्रंथो में इस मान्युमेन्ट के विषय में विस्तार से चर्चा है. इसे गेटवे आफ इलाहाबाद भी कहा जाता था.

कुंभ कार्य के दौरान हुआ ध्वस्त

13 दिसंबर को ध्वस्त कर दिया गया. जिस स्थान पर ऐतिहासिक सराय द्वार था, वहीं पर सड़क को छोड़कर शेषभूमि पर नगर का द्वार यानी सराय खुल्दाबाद द्वार मुगल वास्तुकला के अनुरूप लाल पत्थर और लखौरी ईटों से निर्माण किया जाय.

Posted By: Vijay Pandey