एनसीआर के अफसरों का जवाब, रेलवे मिनिस्ट्री के समक्ष रखेंगे प्रस्ताव

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद- मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस पर डे चलाने और लखनऊ के लिए शताब्दी जैसी ट्रेन चलाने की मांग काफी दिनों से की जा रही है। गुरुवार को एनसीआर क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की मीटिंग में एक बार फिर यही मांग दोहराई गई। एनसीआर के अधिकारियों ने बस यही कहा कि रेलवे बोर्ड तक यह बात रखी जाएगी। एनसीआर परामर्शदात्री समिति की मीटिंग एजीएम एनसीआर अरुण मलिक की अध्यक्षता में सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित की गई। आतंकवादी हमले में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजली अर्पित की गई। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एम एन ओझा, उप महाप्रबंधक अंशू पांडे ने आदि मौजूद रहे।

जीएम ने पेश किया ब्यौरा

मीटिंग में एजीएम अरुण मलिक ने कहा कि एनसीआर ने 16 वषरें के कार्यकाल में बहुत सी उपलब्धियां हासिल की है। कुम्भ मेला की चर्चा करते हुए कहा कि रेलवे द्वारा करीब 74 लाख पैसेंजर्स ने सफर किया। पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने बेहतर से बेहतर व्यवस्था की थी। आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे के कुल 6598 अधिकारी व स्टॉफ सेवा में लगे रहे।

परामर्शदात्री समिति के सुझाव

प्रभात श्रीवास्तव ने स्टेशनों और ट्रेनों में सफाई व्यवस्था का जिक्र करते हुए नियमित मॉनिटरिंग की जरूरत बतायी

आगरा के इफ्तेखार खान ने टूंडला स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की

कृष्ण गौतम ने चुनार-चोपन खंड पर चल रहे रेल विद्युतीकरण के कार्य को गति देते हुए जल्दी पूरा करने की मांग की

शशिकांत मिश्र ने लंबी दूरी की गाडि़यों में अतिरिक्त सामान्य डिब्बे लगाने की बात कही।

प्रयागराज के आनंद शुक्ला ने इलाहाबाद-मुंबई दूरंतो पर डे चलाने की आवश्यकता बताई।

राम नरेश तिवारी ने प्रयागराज से लखनऊ के रेल संपर्क में सुधार के लिए नई ट्रेन की मांग की।

विंध्याचल के संतोष कुमार गोयल ने महामना एक्सप्रेस के मिर्जापुर पर ठहराव की मांग की।

मिर्जापुर के अजय कुमार उपाध्याय ने सक्तेशगढ़ एवं छिवकी सहित विभिन्न स्टेशनों पर खानपान के स्टाल बढ़ाने की बात रखी

राधेश्याम पांडेय ने मूरी एक्सप्रेस कालूसा स्टेशन पर ठहराव दिए जाने की मांग की

राजस्थान से आए शिवदत्त शर्मा ने आगरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के खेड़ली स्टेशन पर ठहराव की बात कही।

कमलेश कुमार खरे ने उरई पर एस्केलेटर लगाने मांग की।

भिंड से आए सुशील गुप्ता ने भिंड स्टेशन के एप्रोच मार्ग एवं स्टेशन पर पेयजल व्यवस्था हेतु हैंडपंप लगाने की मांग की।

Posted By: Inextlive