-- EVM संग छेड़छाड़ मामले में फंसे सेक्टर मजिस्ट्रेट और उनके बेटे पर और कसा शिकंजा

- इंस्पेक्टर कैंट ने मामले की जांच के लिए DM से मांगा EVM टेक्निकल एक्सपर्ट

VARANASI : पार्लियामेंट इलेक्शन में ड्यूटी में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एके श्रीवास्तव व उनके बेटे गौरव पर ईवीएम संग छेड़छाड़ करने के लगे आरोप के मामले में पुलिस अब ईवीएम टेक्निकल एक्सप‌र्ट्स का सहारा लेगी। मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर कैंट विपिन राय के मुताबिक ईवीएम की जांच के लिए डीएम से टेक्निकल एक्सपर्ट की मांग की गई है। इनके मिलते ही ईवीएम की जांच होगी और अगर ईवीएम संग छेड़छाड़ की बात सामने आती है तो सेक्टर मजिस्ट्रेट और उनके बेटे जेल भी जा सकते हैं। वहीं गुरुवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट व उनके बेटे का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज हुआ। पुलिस की मानें तो बाप बेटे को एक बार फिर थाने में पूछताछ के लिया बुलाया जायेगा।

फेसबुक से हुआ था बवाल

बता दें कि सेक्टर मजिस्ट्रेट एके श्रीवास्तव चुनाव से पहले मिले ईवीएम को अपने घर ले गए थे और उसे खोलकर चेक करते वक्त उनके बेटे गौरव ने उनकी पिक्चर मोबाइल से क्लिक कर फेसबुक पर अपलोड कर दी थी। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और कुछ दलों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट पर भाजपा के फेवर में ईवीएम संग छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कंप्लेन की थी। इस पर डीएम ने आरोपी सेक्टर मजिस्ट्रेट और उनके बेटे के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि मामले की जांच जारी है। चूंकि मामला गंभीर है। इसलिए इस मामले की हर पहलू से जांच करने के बाद ही कार्रवाई होगी। बताया कि आरोपी सेक्टर मजिस्ट्रेट और उनके बेटे से शुक्रवार को एक बार फिर पूछताछ होगी।

Posted By: Inextlive