VARANASI : सारनाथ स्थित नवनिर्मित कंबोडिया बौद्ध मंदिर को लेकर उद्घाटन से पहले ही विवाद हो गया है। इसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के मानकों की अनदेखी कर बनाने का आरोप लगाया गया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार मंदिर के ध्वस्तीकरण का आदेश दे दिया गया है। नियम के अनुसार सारनाथ में घोषित पुरातात्विक धरोहरों से फ्00 मीटर के दायरे में कोई निर्माण नहीं हो सकता। इसके लिए विकास प्राधिकरण के जरिए मंडलायुक्त की ओर से एनओसी दी जाती है। आरोप है कि कंबोडिया बौद्ध मंदिर प्रबंधन द्वारा बिना एनओसी और नक्शे के निर्माण कराया गया है। इस बाबत पुरातत्व सर्वेक्षण ने कई बार शिकायत की।

Posted By: Inextlive